---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में 45 दिनों के अंदर दिया जाएगा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा, सरकार ने शुरू किया गिरदावरी अभियान

Chandigarh News: पंजाब में आई भयानक बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए सूबे भर में सोमवार से विशेष गिरदावरी शुरू हो गई है. इसको देखते हुए पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री सरदार हरदीप सिंह मुंडियां ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 15, 2025 18:49
Chandigarh News, Chandigarh Latest News, Punjab, Punjab News, Punjab Flood, Punjab CM, Bhagwant Mann, Minister Sardar Hardeep Singh Mundian, चंडीगढ़ न्यूज, चंडीगढ़ ताजा खबर, पंजाब, पंजाब खबर, पंजाब बाढ़, पंजाब सीएम, भगवंत मान, मंत्री सरदार हरदीप सिंह मुंडियां
सीएम भगवंत मान

Chandigarh News: पंजाब में आई भयानक बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए सूबे भर में सोमवार से विशेष गिरदावरी शुरू हो गई है. इसको देखते हुए पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री सरदार हरदीप सिंह मुंडियां ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि वे इस प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और परिणाममुखी ढंग से संपूर्ण करें, ताकि कोई भी प्रभावित परिवार मुआवजा प्राप्त करने से वंचित न रहे.

45 दिनों के अंदर दिया जाएगा मुआवजा

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देश पर यह मुहिम जंगी स्तर पर शुरू की गई है. जिन्होंने भरोसा दिया है कि पंजाब के हर बाढ़ पीड़ित को 45 दिनों के अंदर मुआवजा दिया जाएगा. सारी प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ संपूर्ण की जाएगी. कहा कि यह मुआवजा कोई अहसान नहीं है, बल्कि प्रभावित लोगों का हक बनता है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही या जान-बूझ कर की गई देरी की सूरत में सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने भरोसा दिया कि विशेष गिरदावरी की निष्पक्ष और कुशल प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सूबा सरकार द्वारा रोजाना आधार पर पूरी प्रक्रिया की निजी तौर पर निगरानी की जाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा कदम, सहकारी बैंकों के जरिए फसल अवशेष प्रबंधन ऋण योजना शुरू

2167 पटवारियों को किया गया तैनात

कैबिनेट मंत्री ने गैर-प्रभावित क्षेत्रों के माल अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित गांवों में तैनात करने की भी हिदायत दी, ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके. बताया कि सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी करवाई किए जाने के लिए कुल 2167 पटवारियों को तैनात किया गया है. ज़िला स्तरीय तैनातियों अनुसार, अमृतसर में 196 पटवारी, बर्नाला में 115, बठिंडा में 21, फरीदकोट में 15, फाजिल्का में 110, फिरोजपुर में 113, गुरदासपुर में 343, होशियारपुर में 291, जालंधर में 84, कपूरथला में 149, लुधियाना में 60, मालेरकोटला में 7, मानसा में 95, मोगा में 29, पठानकोट में 88, पटियाला में 141, रूपनगर में 92, संगरूर में 107, एसएएस नगर में 15, श्री मुक्तसर साहिब में 25 और ज़िला तरनतारन में 71 पटवारी तैनात किए गए हैं.

---विज्ञापन---

इतना मिलेगा मुआवजा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विशेष गिरदावरी के लिए तैनात टीमें गांव-गांव जाएंगी. खेतों का निरीक्षण करेंगी और फसलों व घरों के नुकसान व पशुओं की मौत के बारे में रिपोर्ट तैयार करेंगी. पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा मुआवजा राशि देने के मुख्यमंत्री के ऐलान को दोहराते हुए बताया कि इस संबंधी किसानों और वसीनीकों को एक हफ्ते के अंदर- अंदर एतराज, यदि कोई है. उठाने का मौका दिया जाएगा, ताकि सुधार के लिए बिना किसी देरी के कदम उठाए जा सकें. बताया कि किसानों को फसलों के नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये. जिन परिवारों के घर ढह गए हैं उन्हें 1,20,000 रुपये और आंशिक रूप से नुकसान पहुंचे घरों को 40,000 रुपये दिए जाएंगे. इसी तरह पशुओं के नुकसान का भी प्रावधिक नियमों अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें गांय या भैंसों के लिए 37,500 रुपये और बकरियों के लिए 4,000 रुपये शामिल हैं.

प्रदेश में लगभग 1,98,525 हेक्टेयर फसल क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित

उन्होंने कहा कि बाढ़ संबंधी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब भर में लगभग 1,98,525 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जिसमें गुरदासपुर का (40,169 हेक्टेयर), पटियाला (17,690 हेक्टेयर), तरन तारन (12,828 हेक्टेयर), फाजिल्का (25,182 हेक्टेयर), फिरोजपुर (17,257 हेक्टेयर), कपूरथला (17,574 हेक्टेयर), संगरूर (6,560 हेक्टेयर), होशियारपुर (8,322 हेक्टेयर), अमृतसर (27,154 हेक्टेयर), जालंधर (4,800 हेक्टेयर), रूपनगर (1,135 हेक्टेयर), लुधियाना (189 हेक्टेयर), बठिंडा (586.79 हेक्टेयर), एस.ए.एस. नगर (2,000 हेक्टेयर), एस.बी.एस. नगर (188 हेक्टेयर), पठानकोट (2442 हेक्टेयर), मानसा (12,207.38 हेक्टेयर) और मोगा (2240 हेक्टेयर) क्षेत्र शामिल हैं. रिपोर्ट अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर मोगा जिले में एक और मौत होने से सूबे भर में अब तक कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्व मंत्री ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकार 45 दिनों के अंदर प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि के चेक सौंपने के लिए वचनबद्ध है. घरों और पशुओं के नुकसान का मुआवजा 15 सितंबर से देना शुरू कर दिया जाएगा. ताकि इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके.

यह भी पढ़ें- पंजाब बाढ़ पर बोले मंत्री हरजोत सिंह बैंस, सिंहपुर-पलासी क्षेत्र के ग्रामीण लौट रहे अपने घर

First published on: Sep 15, 2025 06:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.