Punjab Drug Addiction, मोगा: पंजाब की मान सरकार लगातार राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं, पुलिस और प्रशासन द्वारा नशा की तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। इतनी ज्यादा सख्ती होने के बाद भी पंजाब के युवा नशे में लिप्त होते जा रहे हैं। कई सालों नशे का कोहड़ पंजाब की जवानी को बर्बाद कर रहा है। ताजा मामला मोगा के महमेवाला रोड का है, यहां मंगलवार को खेत में एक नौजवान का शव मिला। जांच में पता चला कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज की वजह से हुई है।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान बुगीपुरा गांव निवासी अमनदीप सिंह (28) के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही युवक का परिवार मौके पर पहुंचा, साथ ही गांव के लोग भी पहुंचे। घर में बेटे के शव को देख पूरा परिवार शोक में है। ग्रामीणों पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिवार और कमेटी के लोगों ने शव को गांव ले जाने और मामले की अच्छे कर्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानेंगे पंजाब के बच्चे, रोबोट बनाना सीखेंगे, मोहाली से शुरुआत
बॉडी को पोस्टमार्ट के लिए भेजने के बाद पुलिस ने एक बंदे को हिरासत में भी लिया है।
दो साल पहले हुई थी शादी
वहीं, मृतक के परिवार का कहना है कि अमनदीप रात को ही जब घर से गया था, तब वो बिल्कुल ठीक था। परिवार वालों को अमनदीप के साथी बताया कि नशा ज्यादा करने की वजह से उसकी मौत हुई है। परिवार ने ये भी कहा कि दो साल पहले ही अमनदीप की शादी हुई थी।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर उचित करवाई शुरू कर दी है।