Punjab Destination Wedding Point, अमृतसर: इन दिनों युवाओं के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बात अगर डेस्टिनेशन वेडिंग की हो तो लोगों के दिमाग में गोवा, जयपुर और जोधपुर शहर नाम आता है। लेकिन इस लिस्ट एक और नाम जुड़ने वाला है। हम बात कर रहे हैं पंजाब की। बता दें कि अब पंजाब भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बनने वाला हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पंजाब की मान सरकार है। दरअसल, राज्य सरकार ने अमृतसर में एक सेलिब्रेशन प्वाइंट स्थापित करने वाली है। ये सेलिब्रेशन प्वाइंट काफी बड़ा होगा जो 50-100 एकड़ में फैला हुआ होगा।
पंजाब का सेलिब्रेशन प्वाइंट
50-100 एकड़ में फैले इस सेलिब्रेशन प्वाइंट में हर तरह की सुविधा मौजूद होगी। जिसमें मैरिज पैलेस, थ्री या फोर स्टार होटल और बैंक्वेट हॉल शामिल है। सेलिब्रेशन प्वाइंट के बारे में सीएम भगवात मान ने कहा कि यह अपने आप में पर्यटको के लिए काफी खास होगा। साथ ही इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छत पर कपड़े सुखाने गई महिला पर जेठ ने किया चाकू से वार, घरेलू कलेश बना हत्या का कारण
सीएम मान का मास्टर प्लान
सीएम मान ने सेलिब्रेशन प्वाइंट के बारे में बताते हुए कहा कि हम एक सेलिब्रेशन प्वाइंट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इस सेलिब्रेशन प्वाइंट में परिवार रहकर, शादियों के सभी फक्शन को कर सकते हैं। इसमें सेलिब्रेशन के अलावा, परिवार के साथ ही नव-विवाहित जोड़े स्वर्ण मंदिर भी जा सकते हैं। सीएम मान ने ये घोषणा पर्यटन शिखर सम्मेलन और ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान संबोधित करते हुए की थी।