Punjab Murder in Relation, खन्ना: पंजाब के खन्ना नगर से परिवारिक कलह के चलते हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक ने महिला पर उस वक्त चाकू से वार किया जब वो मकान की छत पर कपड़े सुखा रही थी। युवक ने महिला पर चाकू से इस कदर वार किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे जलनपुर गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
मृतका की पहचान करमजीत कौर के रूप में हुई है।
घरेलू कलेश बना हत्या का कारण
मृतका करमजीत कौर के पति शमशेर सिंह ने पूरा घटना के बारे में बताया कि वो लोग एक जॉइंट फैमिली में रहते है। जिसमें उनके साथ उनके 3 भाई और उनका परिवार भी रहता है। परिवार में अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर कलेश रहता था। ऐसे ही एक कलह के चलते मंगलवार को उनके बड़े मोहन सिंह ने उनकी पत्नी करमजीत कौर की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की नपाक हरकत, ड्रोन से भेजी करोड़ों की हेरोइन
हत्या की प्लानिंग
जानकारी के अनुसार, मोहन सिंह ने प्लानिंग के तहत करमजीत कौर की हत्या की, क्योंकि जिस चाकू से महिला पर वार किया गया, वो चाकू घर का नहीं था। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि मोहन सिंह ने प्लानिंग करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि करमजीत कौर की मौत पीठ और छाती पर वार करने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मोहन सिंह के खिलाफ IPC धारा के तहत हत्या केस दर्ज कर लिया है और बाकी पहलुओं पर जांच कर रही है।
बच्चों के बीच भी होती थी लड़ाई
बताया जा रहा है कि परिवार अक्सर में खर्च को लेकर नोक-झोंक रहती थी, वहीं बच्चों में भी हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। धीरे-धीरे इन छोटे-छोटे झगड़ों ने इतना भयांकर रूप ले लिया।