Punjab CM Bhagwant Mann: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 में से सिर्फ 3 सीटों पर जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का अब सारा फोकस कुछ महीनों में आने वाले नगर निगम, पंचायत, जिला परिषद, उप चुनाव और ब्लॉक समिति के चुनावों पर है। जुलाई के महीने में प्रदेश की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव में सीएम मान पार्टी की तरफ से प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम मान पूरे परिवार के साथ जालंधर शिफ्ट होंगे।
जालंधर में शिफ्ट होंगे CM भगवंत मान, परिवार समेत किराए के मकान में रहेंगे #news #BreakingNews #Headlines #CurrentEvents #WorldNews #Politics #BusinessNews #TechNews #HealthNews #SportsNews #EntertainmentNewshttps://t.co/2usdSIueXF
---विज्ञापन---— The News Air (@TheNewsAir) June 14, 2024
चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के बाद लिया फैसला
सीएम मान जालंधर में रहकर वेस्ट सीट पर होने वाले उप-चुनाव की रणनीति बनाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम भगवंत मान अपने परिवार के साथ जालंधर कैंट के दीपनगर में किराए के मकान में रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर, बहन मनप्रीत कौर और उनकी नन्ही परी बेटी रहेंगी। सीएम मान ने यह फैसला चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के बाद लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम मान इस घर में हफ्ते के 3 दिन रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘महिलाओं को सम्मान से जीने का हक दिलाना ही है हमारा लक्ष्य’, जानें और क्या बोलीं महिला आयोग की चेयरपर्सन
विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति
सीएम मान का यह घर दोआबा और मांझा इलाके लोगों के कारीब है, जिससे वह लोगों के संपर्क में रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगर उपचुनाव में पार्टी को सफलता मिली तो सीएम मान साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने इस ठिकाने पर रहने आएंगे। बता दें कि जालंधर पश्चिम (एससी) उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान किया जाएगा।