Punjab CM Bhagwant Mann Free Pilgrimage Scheme Flight: नए साल 2024 के पहले दिन ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के बुजुर्गों को एक खास तोहफा दिया है। सीएम मान की तरफ से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाने की योजना शुरू की जा चुकी है।
फ्लाइट से करवाई जाएगी तीर्थयात्रा
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार ने सबसे पहले तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत की थी। दिल्ली सरकार बुजुर्गों को बसों और ट्रेनों से तीर्थयात्रा पर ले जाती है। पंजाब में भी इस योजना की शुरुआत हो गई है। सीएम भगवंत मान ने तीर्थयात्रियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की है। अब गरीब से गरीब आदमी भी चार्टर्ड फ्लाइट में बैठ कर पटना साहिब, वाराणसी और नांदेड़ साहिब के दर्शन करने जा पाएगा।
खबर अपडेट की जा रही है…