CM Mann On Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था। अब उसके अगले ही दिन विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे हर कोई हैरान है। विनेश फोगाट के फैसले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वो चैंपियन है और रहेगी। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है। सीएम मान ने कहा कि कल मैं उनके घर भी गया था। बहुत ही दुख की बात है कि गोल्ड मेडल छीन लिया गया, जिसकी तरफ हाथ बढ़ गया था। उनके ताऊ ने बताया कि वजन तो पहले भी कर सकते थे, बाल भी काट सकते थे, लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया।
ओवरवेट होने के कारण किया गया था अयोग्य घोषित
आपको बता दें, पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट से भारत को गोल्ड मेडल की आस थी, लेकिन, फाइनल मैच के दिन उनको ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले ने न सिर्फ विनेश से मेडल छीना बल्कि विनेश की हिम्मत भी तोड़ दी। 2001 से कुश्ती लड़ रही विनेश ने आखिरकार 2024 में खेल को अलविदा कह दिया। विनेश फोगाट ने गुरुवार को सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह-सुबह एक पोस्ट में यह घोषणा की. विनेश ने एक्स पर पोस्ट किया, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, ज़्यादा ताकत अब नहीं रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
---विज्ञापन---आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
CM @BhagwantMann met the family of #VineshPhogat yesterday in Haryana
Central Govt has FAILED to secure the interests of players in #ParisOlympics2024
Unfortunately, Indian players are facing step motherly treatment in Olympics but GOI is tight lipped
—CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/JB7VvEwyiY
— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 8, 2024
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह बहुत दुखदायक है कि ओलंपिक का एक गोल्ड मेडल जो हमारे हाथ में आ गया था, उसे मानो छीन लिया गया। कल मैं फोगाट के घर गया था। मान ने इस पर दुख व्यक्त किया है और कहा की यह देश को दुखी करने वाला पल है। पंजाब मुख्यमंत्री ने कहा, पता नहीं वहां मौजूद कोच और फिजियोथेरेपिस्ट ने क्या किया है। बात सिर्फ 100 ग्राम वजन की ही थी। उसके बाल भी काटे जा सकते थे। 200 ग्राम के तो उसके बाल ही थे। सीएम मान इस फैसले के बाद विनेश के ताऊ महावीर फोगाट से बातें की। मान ने कहा कि उन्हें कोच महावीर ने एक बात बताई कि अगर वे पहले ही वेट कर लेते तो शायद इसे कवर किया जा सकता था। प्लेयर्स के पास वजन तौलने की मशीनें होती हैं। ये गलतियां इतने हाई लेवल पर कैसे हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब CM मान ने पूरा किया एक और वादा, अब दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाबियों को मिलेगी खास सुविधा