Punjab Chief Minister Bhagwant Mann Singh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि मेडिकल शिक्षा क्षेत्र को प्रोत्साहित करते हुए पंजाब को मेडिकल शिक्षा के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। सरकारी मेडिकल कालेज, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ओ.टी. कम्पलैक्स, रेडीएशन थैरेपी ब्लाक, सीनियर रैज़ीडैंट होस्टल ब्लाक, नर्सिंग होस्टल ब्लाक, लड़कों का हॉस्टल और ई— अस्पताल प्रोजैक्ट में ऑडिटोरियम लोगों को समर्पित करने के बाद में सभा को संबोधन करते मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इस दिशा में कई कोशिशे कर रही है। इस मंतव्य के लिए फंड की कोई कमी नहीं है और इस नेक कार्य को पूरा करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस क्षेत्र में पंजाब के पास कई संभावनाए है।
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को दी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने अपना कार्यकाल संभाला है, तब से सरकार ने स्वास्थ्य पर शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक प्राथिमकता दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मेडिकल शिक्षा को उत्साहित करने के लिए बड़े बजट का प्रावधान रखा जा रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम का उदेश्य पंजाब में स्वास्थ्य संबंधी समस्याए खत्म करना है। और शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत 40 से 42 सेवाओं बिना किसी परेशानी के लोगों को उनके घरों में ही मुहैया होंगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसके साथ लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनको इन सेवाओं के लिए सरकारी दफ्तरों में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: नाटकबाज पत्नी! श्मशान आई, कफन हटाकर पति के चेहरे के साथ सेल्फी ली वीडियो बनाई और चली गई
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 26 जनवरी 2024 से पंजाब के सभी तहसील और ज़िला स्तर के अस्पताल एक्स— रे मशीनों के साथ लैस होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस से यह सुविधा सभी अस्पतालों में मुहैया होगी और इन मशीनों को चलाने के लिए अपरेटर भी तैनात किए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि डाक्टरों द्वारा लिखीं सभी दवाएं अस्पताल में ही मिलेगी।
42 तरह के क्लीनीकल टैस्ट फ्री
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को नयी दिशा देने के लिए पंजाब में 664 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि इन कलीनिकों में 80 तरह की दवाएँ और 42 तरह के क्लीनीकल टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जा रहे हैं।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया परन्तु उनकी सरकार इस तरफ पूरी सुहिरदता के साथ यत्नशील है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब हर क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य होगा।
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को प्रगतिशील, शांतमयी और खुशहाल राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभा और कौशल की कोई कमी नहीं है, परन्तु यह समय की माँग है कि इस ऊर्जा को साकारात्मक ढंग के साथ नए रास्ते पर लाया जाए।
यह भी पढ़े: 3 साल की बेटी को फंदे पर लटकाया और खुद भी लगा ली फांसी, क्यों पति-पत्नी सुसाइड करने को मजबूर हुए?
अमीरी और गरीबी का अंतर होगा खत्म
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अमीरी और गरीबी के अतंर को पूर्ण के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मानक शिक्षा प्रदान करने को यकीनी बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे उनके व्यापक विकास को यकीनी बनाया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इसके लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।