पंजाब वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज विधानसभा में 2,36,080 करोड़ रुपये का 2025-26 बजट पेश किया है। पंजाब सरकार ने अपने तीसरे बजट में काफी बदलाव किए हैं। इस बार के बजट में पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए खास प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, राज्य के शहरों में सड़कों के विकास पर भी खास ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही, पंजाब सरकार ने राज्य की युवा शक्ति पर भी फोकस किया है।
पंजाब का सक्सेस रेट
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि बजट में कौशल प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग के लिए 230 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब का सक्सेस रेट 74.6 प्रतिशत है, जो देश में सबसे ज्यादा है।
Breaking on employment@INCPunjab– @Akali_Dal– @BJP4Punjab ने बनाया “बेरोज़गार पंजाब”@BhagwantMann सरकार बना रही है “रोज़गार वाला पंजाब”
✨ अब सिफारिश नहीं, योग्यता बोलती है
✅ 3 साल में 51,655 सरकारी नौकरियाँ
✅ 1,468 प्लेसमेंट कैंप्स = 85,248 युवाओं को नौकरी
✅ 24,345 युवाओं…---विज्ञापन---— Neel Garg (@GargNeel) March 26, 2025
पंजाब के युवाओं का हक
इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पंजाब की पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस, बीजेपी और अकाली सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पंजाब के युवाओं का हक हमेशा छीना है। राज्य की पिछली सरकारों के परिवारवाद की वजह से पंजाब के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां एक सपना बन गई थीं। पंजाब के युवाओं को पंजाब छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। एक साजिश के तहत पंजाब के युवाओं को बेरोजगार बना दिया गया।
युवाओं को मिली 51,655 नौकरियां
आज पंजाब का युवा अपने राज्य में वापस लौट रहा है, बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। वित्त मंत्री ने बताया कि मान सरकार की वजह से पंजाब में रोजगार में क्रांति आई। पिछले 3 सालों में मान सरकार ने काबिल युवाओं को 51,655 नौकरियां दीं, जिससे पंजाब बेरोजगार राज्य से रोजगार वाला प्रदेश बन गया। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि मान सरकार की वजह से रोजगार में ट्रांसपेरेंसी आई, बिना किसी सिफारिश के नौकरियां मेरिट पर दी गईं, पहले यहां रिश्वत की प्रथा चलती थी।
यह भी पढ़ें: पंजाब को नशा मुक्त बनाने पर स्पेशल बजट, सीमा पार से रोकेंगे तस्करी, होगी ‘ड्रग जनगणना
24,345 को ऋण सहायता
मान सरकार ने अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 1,468 प्लेसमेंट कैम्प आयोजित कर 85,248 युवाओं को नौकरी दी। वहीं, स्वरोजगार के लिए 24,345 को ऋण सहायता प्रदान की गई। अब तक 22 कैडेट NDA के लिए चुने गए, 18 अधिकारियों के रूप में कमीशन किए गए, और NDA परीक्षा में 47 कैडेट सफल हुए।