Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

पंजाब बॉर्डर पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा, दो दिनों में यह दूसरी बार ये गिरफ्तारी

Punjab: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार दोपहर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने कहा कि घुसपैठिया पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। उसकी पहचान आमिर रजा के रूप में हुई है। उसे बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर आउट पोस्ट निक्का में घुसपैठ करते […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 9, 2023 21:08
Share :
Punjab, Punjab News, BSF, Pak national Arrest In Punjab, Indo Pakistan Border, International border in Punjab, Gurdaspur Sector
प्रतीकात्मक इमेज।

Punjab: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार दोपहर एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। बीएसएफ ने कहा कि घुसपैठिया पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। उसकी पहचान आमिर रजा के रूप में हुई है।

उसे बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर आउट पोस्ट निक्का में घुसपैठ करते हुए पकड़ा। घुसपैठिए से आगे की पूछताछ जारी है। पिछले दो दिनों में यह दूसरी गिरफ्तारी है।

बुधवार की रात राजाताल के पास से पकड़ा गया था घुसपैठिया

बुधवार की रात पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 144 बटालियन के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा था।

बीएसएफ ने कहा कि घुसपैठिए पर जवानों गोलीबारी की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ के दौरान घुसपैठिए ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई। उससे भी पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: PSTET Admit Card 2023: पंजाब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसा होगा एग्जाम पैटर्न

 

First published on: Mar 09, 2023 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें