Punjab AQI Bad Because Burning Stubble: दशरहा के बाद पंजाब की एयर क्वालिटी काफी खराब हो गई है। राज्य की हवा तो इतना दूषित बनाने में सबसे बड़ा हाथ पराली जलाने का है। पूरे पंजाब में सोमवार को जहां पराली जलाने के 152 मामले सामने आए थे। वहीं, मंगलवार को पराली जलाने के मामले में दोगुने से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। अकेले मंगलवार को पूरे प्रदेश में पराली जलाने के 360 मामले सामने आए है। पराली जलाने की वजह से राज्य के कई शहरों की खन्ना एयर क्वलिटी इंडेक्स (AQI) में वृद्धि हुई है।
पराली ने बिगाड़ा कई शहरों का AQI
सामने विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पराली जलाने के बाद पंजाब के पटियाला से लेकर लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, तरनतारन,अमृतसर,संगरूर, एसएएस नगर, गुरदासपुर, मानसा, मोगा, अमृतसर, बठिंडा, खन्ना और जालंधर की हवा काफी खराब हो गई। इन शहरों के AQI रेटिंग में भी काफी वृद्धि हुई है। बात करें राज्य के शहरों के AQI रेटिंग कि तो मंगलवार के बाद अमृतसर- 97, बठिंडा- 74, जालंधर- 101, खन्ना- 79, लुधियाना- 101 और पटियाला- 100 रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा में कुछ सुधार, दशहरा पर आतिशबाजी और पटाखों का नहीं दिखा खास असर
मंगलवार को सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले
मंगलवार को सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले पटियाला से सामने आए। अकेले पटियाला में पराली जलाने के 63 मामले आए है। 42 मामले के साथ लुधियाना दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब में 39, एसएएस नगर में 15, फिरोजपुर में 37, तरनतारन में 35, संगरूर में 25, गुरदासपुर में 17, मानसा में 20, अमृतसर में 26, मोगा में 8 और जालंधर में 8 मामले सामने आए हैं। इसी साथ पूरे राज्य में अब तक पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2306 हो गई है।