Punjab AAP Leader Deependra Singh Shot Dead: पंजाब के अमृतसर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है, यहां अजनाला में दो अज्ञात बाइक सवारों ने आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। AAP नेता की हत्या करने के बाद आरोपी बाइक सवारों ने मौके से फरार हो गए हैं। इस घटना में 4 लोग घायल भी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अजनाला पुलिस पहुंची और AAP नेता और बाकी के घायल 4 लोगों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू की जा चुकी है।
अजनाला के अधीन गांव लखोवाल में युवक की गोली मार कर हत्या करने के विरोध में लोगों ने वोट का बायकाट किया। सरपंच ने गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवा दी कि कोई वोट नहीं करेगा। पोलिंग स्टेशनों पर स्टाफ तो बैठा, लेकिन कोई पहुंचा नहीं।#LokSabhaElections24#PunjabLokSabhaElections pic.twitter.com/Swgw1QZffE
---विज्ञापन---— Amit sharma (@editor_amit) June 1, 2024
शुक्रवार रात की है घटना
अजनाला थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात की है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान AAP नेता दीपिंदर सिंह उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को AAP नेता दीपिंदर सिंह कुछ लोग घर के बाहर बैठे थे, इतने में दो अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार हो आए और इन सभी लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में AAP नेता दीपिंदर सिंह की गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab Exit Poll 2024 LIVE: पंजाब की 13 सीटें किसके खाते में जाएंगी? कुछ देर में एग्जिट पोल के आंकड़े
कुछ दिन पहले ही हुए थे AAP में शामिल
बता दें कि दीपिंदर सिंह कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। घटना में घायल लोगों ने बताया कि हमलावर फायरिंग के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए। वहीं इस मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है साथ ही उनकी तलाश भी शुरू हो गई है।