---विज्ञापन---

Punjab Exit Poll 2024 LIVE: पंजाब में BJP को झटका, कांग्रेस-AAP के लिए गुड न्यूज

Punjab Lok Sabha Election Exit Poll 2024: पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें आम आदमी पार्टी जीत पाएगी या कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल सेंध लगाएंगे? आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कह रहे हैं?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 1, 2024 20:27
Share :
Punjab Lok Sabha Election Exit Poll 2024
Punjab Lok Sabha Election Exit Poll 2024

Punjab Lok sabha Election Exit Poll Result 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 7 फेज की वोटिंग हो चुकी है। 4 जून को मतगणना के बाद 18वीं लोकसभा का गठन हो जाएगा। इससे पहले आज शाम को Exit Poll आया। पंजाब की बात की जाए तो आज संकेत मिल गए कि राज्य में कौन-सी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतकर संसद में जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि पंजाब में एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कह रहे हैं?

देखें एग्जिट पोल के आंकड़े…

---विज्ञापन---
News Agency BJP Congress AAP Others
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA 4 4 2 3
AAJ TAJ-MY AXIS
INDIA TV-CNX 2-3 4-6 2-4 1-3
TV9-POLSTART-PEOPLE’S INSIGHT
ABP-CVOTERS

News24-टुडेज चाणक्या का लोकसभा एनालिसिस 2024

News24-टुडेज़ चाणक्या के लोकसभा एनालिसिस 2024 पंजाब में भाजपा को झटका लग रहा है। कांग्रेस और अन्य दलों को सीटें मिल रही हैं। एनालिसिस के अनुसार, भाजपा को पंजाब में 4±3 सीटें मिल रही हैं और वोट शेयर 29±3 प्रतिशत रहेगा। कांग्रेस को 4±3 सीटें मिल रही हैं और वोट प्रतिशत 31±3 रह सकता है। आम आदमी पार्टी को 2±2 सीटें मिल रही हैं और वोट शेयर 16±3 प्रतिशत रहेगा। बाकी दलों को 3±1 प्रतिशत सीटें मिल रही हैं और वोट प्रतिशत 24±3 रहने का अनुमान है।

पंजाब में AAP-कांग्रेस और अकाली दल में मुकाबला

---विज्ञापन---

पंजाब में 13 लोकसभा सीटें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, फिरोजपुर, होशियारपुर, खडूर साहिब, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, बठिंडा, संगरूर हैं। इस बार Punjab में 4 पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और AAP चुनावी रण में हैं।

चारों दलों ने सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे हैं। क्योंकि प्रदेश में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है। मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं तो उनकी साख दांव पर लगी है, क्योंकि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतकर प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है।

पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम

पंजाब में साल 2019 मे हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक लोकसभा सीट संगरूर जीती थी। भगवंत मान सांसद बने थे। भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने 4 सीटें जीती थीं, जिसमें से भाजपा को गुरदासपुर और होशियारपुर सीटें मिली थीं। फिरोजपुर और बठिंडा शिरोमणि अकाली दल ने जीती थीं।

Congress के नेतृत्व वाले UPA ने 8 सीटें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, खडूर साहिब, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, जीती थीं। भाजपा का पंजाब में जनाधार नहीं है, लेकिन अकाली दल, कांग्रेस और AAP तीनों ने सभी 13 लोकसभा सीटें जीतने पर जोर लगाया हुआ है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 01, 2024 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें