AAP leader Anokh Mittal Attacked : पंजाब में शनिवार देर रात आप नेता और कारोबारी अनोख मित्तल व उनकी पत्नी मानवी मित्तल पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में मानवी मित्तल की मौत हो गई है जबकि अनोख मित्तल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सिधवान नहर पुल के पास रुरका गांव के नजदीक करीब पांच हथियारबंद लुटेरों ने मित्तल परिवार की गाड़ी को रोक ली।
धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने आप नेता की गाड़ी पर जानलेवा हमला किया। जब अनोख मित्तल ने विरोध करने की कोशिश की तो वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल डीएमसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मानवी मित्तल पर इस क्रूरता से हमला किया गया था कि उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। लुटेरे कार और अन्य सामान लेकर भाग गए।
इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है।
यह भी पढ़ें : New Delhi Railway Station पर क्यों हुई भगदड़? कुली ने बताई असली वजह
बता दें कि अनोख मित्तल जाने-माने व्यवसायी हैं और करीब चार महीने पहले ही विधायक अशोक पाराशर पप्पी द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल कराए गए थे। आप में शामिल होने के बाद मित्तल परिवार की ओर व्यापारिक और राजनीतिक दोनों ही नजरिए से इसकी चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें : New Delhi Railway Station पर मची भगदड़ के डरावने वीडियो, बिखरे दिखे जूते-चप्पल
पंजाब से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल अमेरिका अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस देश में भेज रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए दो लोगों को पंजाब पुलिस ने अमृतसर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल दोनों भाई अमेरिका भाग गए थे, दोनों ही एक हत्या के मामले में वांछित थे।