पंजाब की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार आज से शुरू होने वाले 54 दिवसीय शिक्षा महोत्सव ‘शिक्षा क्रांति’ के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके तहत 2,000 करोड़ रुपये की लागत से राज्यभर के 12,000 सरकारी स्कूलों में बने नए बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाएगा। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पहल की घोषणा की। इसके तहत राज्य सरकार की समान और आधुनिक शिक्षा प्रणाली वाला वातावरण सृजित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, ताकि बच्चों को आज की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सके।
आज का दिन पंजाब में शिक्षा सुधारों के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के इतिहास में सुनहरी दिन के तौर पर शामिल होगा। आज से 3 साल पहले हमने पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए पंजाबियों से एक मौका मांगा था.. ‘एक मौका केजरीवाल को, एक मौका भगवंत मान को’ और आज वो सपना सच हो… https://t.co/kePsl9fESU
---विज्ञापन---— Manish Sisodia (@msisodia) April 7, 2025
उन्होंने कहा कि यह व्यापक बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा सुविधाएं देने के उद्देश्य से नए कमरों के निर्माण और नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री भगवंत मान नवांशहर पहुंचे। सीएम के साथ पंजाब के पार्टी इंचार्ज मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं। स्कूल के एमिनेंस की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यह स्कूल 5 करोड़ 18 लाख की लागत से बना है। इसके साथ पूरे प्रदेश में 12,000 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है, जिसका आज पूरे पंजाब में मंत्री, MP, MLA द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है।
बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राज्य के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की प्रतिबद्धता को दिखाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मान के निर्देशों अनुसार सरकारी स्कूलों को सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं जैसे कि स्वच्छ पीने का पानी, हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन, लड़कियों और लड़कों के लिए अलग शौचालय, डेस्क-कुर्सियां और चारदीवारी से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जहाँ स्कूलों में कैंपस मैनेजर और सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए गए हैं तथा विद्यार्थियों के लिए बस सेवा भी शुरू की गई है। वर्तमान में 10,000 से ज्यादा विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों के रख-रखाव पर हर साल 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।
विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
“शिक्षा क्रांति” के पहले दिन, कैबिनेट मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों द्वारा 350 से अधिक सरकारी स्कूलों में अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ‘आप’ पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया शहीद भगत सिंह नगर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। पंजाबवासियों को “शिक्षा क्रांति” का साक्षी बनने का न्योता देते हुए बैंस ने कहा कि राज्य के लोगों को इस शिक्षा महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए अपने नजदीकी स्कूलों का दौरा करना चाहिए। 6,812 स्कूलों में नई चहारदीवारियां बनाई गई हैं या उनकी मरम्मत की गई है, जिससे लगभग 1,000 किलोमीटर के क्षेत्र में स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। क्लास रूम सुविधाओं को बढ़ाते हुए 5,399 नए रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा, 2,934 स्कूलों में 2,976 शौचालय बनाए गए हैं, जबकि 4,889 स्कूलों में 7,166 शौचालयों की मरम्मत की गई है।
स्कूलों को किया जा रहा है अपग्रेड
विद्यार्थियों की एकेडमिक रिक्रूटमेंट को पूरा करने के लिए 1,16,901 डबल डेस्क, मेज और कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे हर स्टूडेंट के पास स्कूल में बैठने के लिए उपयुक्त जगह हो। इसके अलावा, फिजिकल एक्टिविटी को प्रोत्साहित करने के लिए 359 खेल मैदान तैयार किए गए हैं। 1,886 स्कूलों में 2,261 स्मार्ट क्लासरूम स्मार्ट इंटरएक्टिव पैनलों से सजाए गए हैं, जो शिक्षा को तकनीक से जोड़कर शिक्षण को अधिक रोचक बनाते हैं। पहली स्टेज में 118 मौजूदा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपग्रेड किया जा रहा है।
ये स्कूल उत्कृष्टता के केंद्र होंगे, जो कंटेम्परेरी टीचिंग मेथड द्वारा विद्यार्थियों के अनुभवों को साझा करेंगे। ये स्कूल कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए हैं। इनमें सभी शैक्षणिक विषयों की शिक्षा दी जा रही है। विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफॉर्म दी जा रही है। इसके अलावा, सशस्त्र बलों में भर्ती, नीट, जेईई, सीएलएटी, एनआईएफटी जैसी अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन कोचिंग भी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद तोड़ा अनशन, कहा- जारी रहेगा संघर्ष