PM Modi Amritsar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमृतसर के ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। बता दें कि पंजाब चुनाव से पहले भी पीएम मोदी ने ढिल्लों से मुलाकात की थी। बाबा गुरिंदर का पंजाब ही नहीं हिमाचल में भी गहरा प्रभाव है।
Punjab | Prime Minister Narendra Modi visited Radha Soami Satsang Beas today and also met the Dera head Baba Gurinder Singh Dhillon. pic.twitter.com/r0wLFIPPek
— ANI (@ANI) November 5, 2022
मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, “बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे है।” राधा स्वामी सत्संग, जिसे डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है, अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में इसके अनुयायी हैं, खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में।
बता दें कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस मौके पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ और डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद थे।
#WATCH | Punjab: Prime Minister Narendra Modi visits Radha Soami Satsang Beas.
(Source: DD News) pic.twitter.com/OhJnca80XT
— ANI (@ANI) November 5, 2022
बाबा जैमलजी ने की थी डेरे की स्थापना
बता दें कि साल 1891 में राधा स्वामी डेरे की स्थापना बाबा जैमल जी ने की थी। अकेले हिमाचल प्रदेश में इनकी संख्या पांच लाख के करीब है। राधा स्वामी सत्संग डेरे के हिमाचल के हर जिले में अनुयायी हैं। वैसे राधा स्वामी सत्संग डेरा ने कभी भी किसी चुनाव में किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया है, लेकिन कई नेता चुनावों से पहले डेरा आशीर्वाद मांगने आते हैं।