PM Modi Security Lapse SP Suspend: पंजाब में जनवरी 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब के डीजीपी की ओर से 18 अक्टूबर 2023 को यह रिपोर्ट दी गई थी जिसमें बताया गया था कि एसपी ने पीएम के दौरे के वक्त सही से ड्यूटी नहीं निभाई थी।
बता दें कि पीएम मोदी 5 जनवरी 2022 को बठिंडा से बाय रोड़ फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाइवे बंद कर दिया। इसके बाद उनका काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर में प्यारेआणा फ्लाईओवर पर रुका रहा। जब रास्ता नहीं खुला तो पीएम के काफिले को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद पीएम बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से बोले कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।
तुरंत डीजीपी कार्यालय पहुंचने का आदेश
बता दें कि उस समय गुरबिंदर सिंह फिरोजपुर एसपी (ऑपरेशन) के पद तैनात थे। इसके बाद उनका तबादला बठिंडा कर दिया गया। उन्हें आदेश दिया गया है कि सस्पेंशन पीरियड के दौरान उनका कार्यकाल डीजीपी ऑफिस चंडीगढ़ होगा। इतना ही नहीं वे बिना अनुमति अपना कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। बठिंडा से रिलीव कर उन्हें तुरंत डीजीपी कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है।
कमेटी ने आठ महीने में ही सरकार को सौंपी रिपोर्ट
पीएम की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरूद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ को भी आरोपी बता दिया गया था। कमेटी ने रिपोर्ट आठ महीने पहले अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट और सरकार को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सितंबर 2022 में सरकार को पत्र लिखा। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
PM Modi's Security Lapse | Supreme Court directs the Registrar General of Punjab and Haryana High Court to secure and preserve the travel records of Prime Minister Narendra Modi during his visit to Punjab forthwith. pic.twitter.com/bKPn1U3c5l
— ANI (@ANI) January 7, 2022
पहले इस मामले में एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस को जिम्मेदार ठहराया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी कमेटी की रिपोर्ट में तत्कालीन सीएस और डीजीपी की लापरवाही की रिपोर्ट सामने आई थी।