PM Modi Security Lapse In Punjab : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक से जुड़े मामले में रविवार को बड़ा एक्शन हुआ है. इस केस में पंजाब के 7 पुलिस अफसर नप गए हैं. 5 फरवरी 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला सड़क रास्ते से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहा था. रास्ते में उनके काफिले के सामने किसान आए गए और सड़क पर जाम लगा दिया. इसके बाद फिरोजपुर के प्यारेआणा फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक रुकने के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस लौट गया.
यह भी पढ़ें : PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, वाराणसी में काफिले में गाड़ी के आगे कूदा युवक
ये पुलिस अफसर हुए सस्पेंड
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में बठिंडा के एसपी समेत 7 पुलिस अफसर निलंबित कर दिए गए हैं. इस मामले में बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को सस्पेंड किया गया है.
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
जांच कमेटी ने केंद्र और SC को सौंपी अपनी रिपोर्ट
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाई थी. इस मामले में कमेटी ने पंजाब के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दोषी पाया और अपनी जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है.
5 जनवरी, 2022 को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक से जुड़े मामले में 7 पुलिस अधिकारी – बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को निलंबित किया…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने अचानक कूद गई महिला, Video
पंजाब सरकार ने की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने सितंबर 2022 में दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन के लिए पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखी थी. इसके एक साल के बाद पंजाब सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.