---विज्ञापन---

PM मोदी ने पंजाब के 250 युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर, रोजगार मेला में चुने गए थे

PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 23, 2024 18:11
Share :
PM Modi Rozgar Mela
PM Modi Rozgar Mela

PM Modi Rozgar Mela: राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला पहल के तहत नवनियुक्त कर्मियों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। पंजाब के मोहाली स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) के सभागार में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी सतीश एस. खंडारे ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत सरकार युवाओं को सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्रों में अवसरों से जोड़ने के लिए देश भर में रोजगार मेलों का आयोजन करती है।

---विज्ञापन---

पहला राष्ट्रीय रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया गया था। आज का रोजगार मेला 14वां संस्करण है, जो देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित हुआ, जिसमें 71,000 से ज्यादा चुने लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ के लगभग 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कई नवनियुक्तों ने खुशी जाहिर की और इस अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। सीआईएसएफ में नियुक्त शिवा सक्सेना ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं और मेरी मां सबसे ज्यादा खुश हैं, क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। यह उपलब्धि मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मैं इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं, जिसने 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है।

---विज्ञापन---

सीआरपीएफ में शामिल होने जा रहे चंडीगढ़ के निरंजन कुमार दुबे ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से मुझे अपना ज्वाइनिंग लेटर मिलने पर मैं रोमांचित हूं। मैं इन अवसरों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि यह पहल कई लोगों को रोजगार प्रदान करती रहेगी।

पंजाब के मनसा की मनप्रीत कौर, जो एसएससी जीडी बीएसएफ में नवनियुक्त हैं, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आज बेहद खुश हूं। मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, और मेरे परिवार के सदस्य भी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। यह ज्वाइनिंग लेटर मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

लक्ष्मी नाम की एक और महिला ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन बताया। उसने कहा कि बचपन से मेरा जो सपना था, वह आज पूरा हो गया है और मेरा परिवार मेरी सफलता से बेहद खुश है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत नियुक्त हरियाणा के अमित ने बताया कि मुझे शिमला में नियुक्त किया जाएगा। रोजगार मेले में यह नियुक्ति पत्र मिलना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव है।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला पहल के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोजगार सृजन के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।

युवाओं पर फोकस

प्रधानमंत्री ने युवा क्षमता का लाभ उठाने पर सरकार के फोकस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रोज़गार मेले के जरिए हम इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले दस सालों से सरकारी विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में नौकरियां देने का अभियान चल रहा है। आज 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।

रोज़गार मेला रोज़गार सृजन और राष्ट्र निर्माण के प्रति सरकार की व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग सहित अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां की गईं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सार्थक अवसर प्रदान करना, उनका सशक्तिकरण करना तथा भारत की विकास गाथा में योगदान देना है।

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद गणतंत्र दिवस पर दिखेगी पंजाब की झांकी, जानिए कैसी होगी थीम

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 23, 2024 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें