---विज्ञापन---

पंजाब में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले ने बढ़ाई टेंशन, अफसरों को शनिवार-इतवार को भी नहीं मिलेगी छुट्टी

Pink Worm Attack on Cotton Crop in Punjab, चंडीगढ़: पंजाब में नरमा की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इसी के साथ इन हालात से निपटने के लिए प्रदेश के कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है। पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 20, 2023 20:45
Share :

Pink Worm Attack on Cotton Crop in Punjab, चंडीगढ़: पंजाब में नरमा की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इसी के साथ इन हालात से निपटने के लिए प्रदेश के कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है। पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग ने अपने तमाम अफसरों की इस महीने की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यहां तक कि सरकार आदेश के मुताबिक शनिवार और रविवार को भी छुट्टी नहीं मिलने वाली। इन 15 दिन को बहुत ही अहम बताते हुए निर्देश में यह भी साफ किया गया है कि अगर किसी अफसर ने लापरवाही बरती तो उसकी खैर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती तौर पर बठिंडा जिले के कुछ गांवों में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले की सूचनाएं थी। इसके बाद प्रदेश के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बठिंडा और पड़ोस के तीन अन्य जिलों में श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का और मानसा में चार सीनियर अधिकारी तैनात कर दिए। इन अफसरों को खेतों का दौरा करके किसानों को गुलाबी सुंडी के हमले की रोकथाम संबंधी सलाह देने के साथ-साथ फील्ड में तैनात टीमों की निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में बाढ़ में डूबे किशोरों के परिजनों को पंजाब सरकार ने दी चार-चार लाख की आर्थिक सहायता, MLA और SDM ने सौंपे पीड़ितों को चेक

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इन चारों जिलों में तैनात विभाग के तमाम अफसरों और कर्मचारियों की इस महीने के अंत तक छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। 1 अगस्त 2023 तक कपास पट्टी में रहने के हुक्म जारी करते हुए अगले 15 दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने किसी भी तरह की ढील बरती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

नकली कीटनाशक बेचने वालों पर भी रहेगी नजर

उधर, गुलाबी सुंडी से निपटने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग के इस अभियान में कामयाबी के मकसद से राज्य में नकली कीटनाशक बेचने वालों पर कड़ी निगरानी का आदेश जारी किया गया है। मंत्री खुड्डियां ने कहा कि ऐसे मामलों में कंपनियों और विक्रेताओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 20, 2023 08:42 PM
संबंधित खबरें