पंजाब के पटियाला में पुलिस और सेना के कर्नल के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान पंजाब पुलिस के जवानों ने आर्मी के कर्नल और उसके बेटे के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसमें कर्नल और उसके बेटे को गंभीर चोटें आईं। मामले को लेकर पंजाब पुलिस जांच कर रही है।
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर कथित रूप से हमला किए जाने के मामले में पंजाब के विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पीड़ित कर्नल के बयान के आधार पर पटियाला थाने में एक नई एफआईआर दर्ज की गई है। अपने बयान में उन्होंने घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के नाम बताए हैं। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय एसआईटी का गठन किया गया है।
जांच को लेकर उन्होंने बताया कि एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपीएस परमार, एसपी सिटी मोहाली मनप्रीत, और एसएसपी होशियारपुर एसआईटी के सदस्य होंगे और वे इसकी जांच करेंगे। जिन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए जिले से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
Chandigarh News – Wife of Colonel assaulted by Punjab police demands CBI probe.
---विज्ञापन---Jaswinder Kaur says :
SSP Nanak has harassed us a lot.
We are citizen of India and we have some rights.
While apologising police said we attacked as we weren’t aware that he is in Army. Are you… pic.twitter.com/3y5SjgaKCL
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 21, 2025
इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया गया कि वीडियो को कर्नल की पत्नी ने शेयर किया है। कथित तौर में इसमें एक शख्स कर्नल की पत्नी से अपने किए की माफी मांग रहा है और माफी मांग रहा शख्स मारपीट में शामिल था। हालांकि शख्स से बात कर रही महिला उस पर नाराज दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : पंजाब के किसानों के हमेशा साथ है मान सरकार: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल
वहीं कर्नल की पत्नी ने पटियाला के डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पंजाब पुलिस से भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपने पति की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने, एफआईआर में सभी 12 आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम दर्ज करने और आरोपी अधिकारियों को पटियाला से ट्रांसफर करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन 12 अधिकारियों के नाम नहीं बताए हैं जिन्हें इस मामले में निलंबित किया गया है।