पंजाब के एक पूर्व अधिकारी के बेटे की मौत के बाद सामने आए उसके वीडियो से हड़कंप मच गया है. पूर्व पुलिस अधिकारी पर अपने 33 साल के बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है. कुछ दिन पहले ही पूर्व पुलिस अधिकारी का बेटा अकील अख्तर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत अवस्था में पाया गया था. अब सामने आए वीडियो से इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब की पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर गुरुवार देर रात पंचकूला के घर में बेहोशी की हालत में पाए गए. उनके परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने बताया कि अकील की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज़ के कारण हुई. पुलिस ने भी अपनी शुरुआती जांच के आधार पर कहा कि किसी दवा के सेवन के बाद उनका स्वास्थ्य खराब हुआ हो सकता है. हालांकि अब इस मामले में नया और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है.
पत्नी और पिता के बीच संबंध पर सवाल!
अकील के एक पारिवारिक मित्र के सोशल मीडिया अकाउंट से चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया गया है. दावा है कि वीडियो अगस्त महीने में ही रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में अकील ने आरोप लगाया कि उसके पिता और उसकी पत्नी के बीच संबंध हैं. वीडियो में अकील ने कहा कि मुझे अपनी पत्नी और मेरे पिता के बीच संबंध का पता चला है. मैं बहुत तनाव और मानसिक आघात में हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं. मुझे हर दिन लगता है कि वे मुझे किसी झूठे मामले में फंसा देंगे. अपनी मां और बहन पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.
अकील ने वीडियो में कहा कि उसे शक है कि पिता उसकी शादी से पहले उसकी पत्नी को जानते थे. पहले दिन, उसने मुझे उसे छूने नहीं दिया. उसने मुझसे शादी नहीं की, उसने मेरे पिता से शादी की. मुझे पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया था. मैं पूरी तरह से स्वस्थ था. यह गैरकानूनी था क्योंकि मैं नशे में नहीं था. अगर मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं था तो मुझे डॉक्टर के पास ले जाया जाना चाहिए था. लेकिन मुझे नहीं ले जाया गया.
कोई मेरी मदद करो- अकील
अकील ने कहा कि उसका परिवार पागल बताकर अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहा है. वे मुझे धमकी देते हैं कि अगर मैंने उनके खिलाफ कोई कदम उठाया, तो वे मुझे बलात्कार या हत्या के मामले में फंसा देंगे. कोई मेरी मदद करो. कोई मुझे बचा लो.
बयान से पलट गया अकील
वहीं एक अन्य वीडियो में अकील अपनी बात को ही गलत बताते हुए कह रहे हैं कि अपने परिवार वालों पर जो भी आरोप लगाए थे, वे उसकी मानसिक बीमारी के कारण थे. वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित था. मैं बीमार था, इसलिए मुझे कुछ समझ नहीं आया. अब मैं ठीक हूं. मैं माफी मांगना चाहता हूं. शुक्र है कि मुझे ऐसा परिवार मिला. हालांकि इस वीडियो में उसका चेहरा ठीक से नहीं दिखाई दे रहा है. जब उसका चेहरा दोबारा दिखाई दिया तो अकील ने अचानक से कहा कि “क्या वे मुझे मरवा देंगे? वे सब बदमाश हैं.”
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के DIG पर बड़ा एक्शन, CBI ने भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मिली अकूत संपति
बता दें कि मामले को लेकर पूर्व पुलिस अधिकारी के परिवार से जुड़े शम्सुद्दीन ने शिकायत दर्ज करवाई है, जो परिवार का करीबी परिचित है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा और रजिया सुल्ताना, अकील की पत्नी और उसकी बहन के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.










