Operation Sindoor: पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया था। इसके बाद से ही पूरा देश हाई अलर्ट पर है। इस बीच चंडीगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने भी अपने सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। साथ ही, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहें। अगर कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करना होगा।
All Medical officers in charge and staff posted at AAMs and UAAMs are hereby instructed that any kind of leave stands cancelled with immediate effect until further orders. Be prepared for emergency duty 24/7. If called for duty anywhere and at any time, they should immediately… pic.twitter.com/hoep4hhSL5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 8, 2025
जारी हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यह नोटिफिकेशन 7 मई, 2025 को मिशन स्वास्थ्य निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चंडीगढ़ यू.टी. द्वारा जारी किया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में 3 जरूरी निर्देश दिए गए हैं:-
- किसी भी तरह की छुट्टी अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24X7 तैयार रहें।
- अगर कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना चाहिए।
- उन्हें 24X7 फोन पर उपलब्ध रहना चाहिए और कॉल का तुरंत जवाब देना चाहिए अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सभी के लिए जरूरी है निर्देशों का पालन
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ का 24×7 ऑन कॉल रहना जरूरी होगा। अगर किसी स्टाफ को फोन किया जाता है, तो उसे तुरंत रिस्पांस देना होगा। ऐसा नहीं किया गया, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा। मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द करने के पीछे भारत के पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक करना और आतंकी ठिकानों को तबाह करना है।
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना पर फिर हमला, BLA ने उड़ाई 12 जवानों से भरी गाड़ी