---विज्ञापन---

पंजाब

क्या राजनीति में कमबैक करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू? पत्नी नवजोत कौर ने किया खुलासा

पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही पति नवजोत सिद्धू के सवाल पर भी उन्होंने अपनी सीट नहीं छोड़ने की बात कही। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 1, 2025 22:33
नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब की राजनीति में काफी समय से दूर चल रहे पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। उनकी पत्नी नवजोत कौर ने सिद्धू को नई सीट तलाशने की सलाह दी है। न्यूज24 से खास बातचीत में नवजोत ने बताया कि जिस काम में इंसान की पहचान हो वही करना चाहिए। सिद्धू की राजनीति में वापसी पर नवजोत कौर ने कहा कि अगर उन्हें लगेगा कि काम कर सकेंगे। लोगों का भला कर सकेंगे तो वह राजनीति में वापस आ जाएंगे। हां उन्हें अब दूसरी सीट देखनी होगी।

…तब मैं राजनीति छोड़ दूंगी

सिद्धू के राजनीति में लौटने के सवाल पर नवजोत ने जवाब दे दिया। लेकिन खुद के बारे में बताया कि नवजोत अभी राजनीति में सक्रिय रहेंगी। उन्होंने साफ किया कि सिद्धू को राजनीति में काम करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह दूर हो गए। अगर कोई मुझे साबित करेगा कि मैं काम नहीं कर पा रही हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। हालांकि नवजोत ने यह भी साफ किया कि मेरी चुनाव लड़ने की सीट को कंफर्म है। कहा कि जब सिद्धू चुनाव लड़ेंगे तो अपनी सीट खुद ढूंढें। यह कहते हुए वह हंसी और चुनाव का इरादा साफ किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई कपिल शर्मा शो में वापसी की कहानी, अर्चना पूरन सिंह को लेकर कही ये बात

यह है सिद्धू का राजनीतिक सफर

सिद्धू ने अपना राजनीतिक सफर साल 2004 से शुरू किया है। बीजेपी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा से चुनाव जीता था। साल 1988 के एक हत्या के मामले में सिद्धू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के लिये 3 साल कैद की सजा सुनायी थी। इससे साल 2007 में सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि हाईकोर्ट ने फिर चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी। 2007 उपचुनाव में कांग्रेस को हराकर सिद्धू फिर चुनाव जीता। 2009 में आम चुनाव में सिद्धू ने फिर कांग्रेस को हराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या The Great Indian Kapil Show 3 में अर्चना के साथ सिद्धू होंगे फ्री? Netflix ने दिया सरप्राइज

First published on: Oct 01, 2025 04:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.