---विज्ञापन---

पंजाब

नवजोत सिद्धू की नई पारी का खुलासा, यूट्यूब चैनल की लॉन्चिंग में ‘गुरु’ ने किए बड़े दावे

क्रिकेट, कॉमेडी, कॉमेंट्री और राजनीति के बाद नवजोत सिद्धू ने एक और पारी की शुरुआत की है। काफी समय से राजनीति से गुम नवजोत सिद्धू अब एक नया आगाज करने जा रहे हैं। बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने बड़ा ऐलान किया और कई दावे भी किए।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 1, 2025 11:14
Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिद्धू ने आखिरकार अपनी नई पानी की शुरुआत कर ही दी। नवजोत सिद्धू ने बीते दिन अपने घर मीडिया को बताया और अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस चैनल का नाम नवजोत सिद्धू ऑफिशियल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को नवजोत सिद्धू के साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने भी संबोधित किया। नवजोत सिद्धू के यूट्यूब चैनल के पीछे मास्टरमाइंड उनकी बेटी राबिया सिद्धू हैं, जो चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर होंगी।

चैनल को लॉन्च करते समय नवजोत सिद्धू ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट, कॉमेंट्री, कॉमेडी सब कर लिया, अब वे मोटिवेशनल स्पीकर बनकर ज्ञान बांटेंगे। लोगों से अपने जीवन के अनुभव शेयर करेंगे। चैनल पर वले क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मोटिवेशनल टॉपिक्स पर टॉक्स करेंगे, लेकिन खास बात यह है कि उनके चैनल पर राजनीति टॉपिक डिस्कस नहीं होगा। वे राजनीतिक विषयों को अपने यूट्यूब चैनल में शामिल नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

सिद्धू ने ऐसे लॉन्च किया अपना चैनल

अपने नए यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर, राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि मैं बचपन से ही सुबह अरदास करता रहा हूं, यह मेरे माता-पिता ने सिखाया है। वह है- हे प्रभु, मुझे सद्भावना का साधन बनाओ, अगर मैं किसी का भला करूंगा तो मुझे खुशी होगी। कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है। लोग विपत्तियों से बनते हैं। इसलिए यह पहला मंच है, जहां मैं अपने जीवन का बहुत समय समर्पित कर रहा हूं।

---विज्ञापन---

कैचवर्ड है- पूरा विश्व मेरा परिवार है, सभी मानव मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है। इस जगह का नाम है नवजोत सिंह सिद्धू ऑफिशियल। मेरे जीवन के कई पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह सिद्धू ऑफिशियल पर साझा करूंगा। मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए, कमेंट्री की, राजनीति की, प्रेरक बातें कीं, आध्यात्मिक पक्ष भी ट्राई किया, अब मोटिवेशन की दुनिया को अपनाऊंगा। अपने जीवन के अनुभव लोगों को बताऊंगा।

 

राजनीति में वापसी पर सवाल का जवाब

पत्रकारों ने नवजोत सिद्धू से राजनीति में वापसी को लेकर भी सवाल किया। नवजोत सिद्धू कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही राजनीति से गुल हैं। इसलिए जब उनसे पूछा किया कि वे क्या अब सक्रिय राजनीति में वापस आएंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला समय और पंजाब की जनता करेगी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 01, 2025 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें