नवजोत सिद्धू ने आखिरकार अपनी नई पानी की शुरुआत कर ही दी। नवजोत सिद्धू ने बीते दिन अपने घर मीडिया को बताया और अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस चैनल का नाम नवजोत सिद्धू ऑफिशियल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को नवजोत सिद्धू के साथ उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने भी संबोधित किया। नवजोत सिद्धू के यूट्यूब चैनल के पीछे मास्टरमाइंड उनकी बेटी राबिया सिद्धू हैं, जो चैनल की क्रिएटिव डायरेक्टर होंगी।
चैनल को लॉन्च करते समय नवजोत सिद्धू ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट, कॉमेंट्री, कॉमेडी सब कर लिया, अब वे मोटिवेशनल स्पीकर बनकर ज्ञान बांटेंगे। लोगों से अपने जीवन के अनुभव शेयर करेंगे। चैनल पर वले क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मोटिवेशनल टॉपिक्स पर टॉक्स करेंगे, लेकिन खास बात यह है कि उनके चैनल पर राजनीति टॉपिक डिस्कस नहीं होगा। वे राजनीतिक विषयों को अपने यूट्यूब चैनल में शामिल नहीं करेंगे।
सिद्धू ने ऐसे लॉन्च किया अपना चैनल
अपने नए यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर, राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं कि मैं बचपन से ही सुबह अरदास करता रहा हूं, यह मेरे माता-पिता ने सिखाया है। वह है- हे प्रभु, मुझे सद्भावना का साधन बनाओ, अगर मैं किसी का भला करूंगा तो मुझे खुशी होगी। कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है। लोग विपत्तियों से बनते हैं। इसलिए यह पहला मंच है, जहां मैं अपने जीवन का बहुत समय समर्पित कर रहा हूं।
कैचवर्ड है- पूरा विश्व मेरा परिवार है, सभी मानव मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है। इस जगह का नाम है नवजोत सिंह सिद्धू ऑफिशियल। मेरे जीवन के कई पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह सिद्धू ऑफिशियल पर साझा करूंगा। मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए, कमेंट्री की, राजनीति की, प्रेरक बातें कीं, आध्यात्मिक पक्ष भी ट्राई किया, अब मोटिवेशन की दुनिया को अपनाऊंगा। अपने जीवन के अनुभव लोगों को बताऊंगा।
That which needs to be proven is not worth a toss …. pic.twitter.com/ISDAg09snj
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 30, 2025
राजनीति में वापसी पर सवाल का जवाब
पत्रकारों ने नवजोत सिद्धू से राजनीति में वापसी को लेकर भी सवाल किया। नवजोत सिद्धू कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही राजनीति से गुल हैं। इसलिए जब उनसे पूछा किया कि वे क्या अब सक्रिय राजनीति में वापस आएंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला समय और पंजाब की जनता करेगी।