---विज्ञापन---

37वें राष्ट्रीय खेलों में गतका को किया गया शामिल, नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने जताई खुशी

चंडीगढ़: नेशनल गतका एसोसिएशन आफ़ इंडिया ने गोवा में अक्टूबर महीने होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों-2023 में गतका खेल को शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। एसोसिएशन ने इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आई.ओ.ए.) और खेल तकनीकी कंडक्ट समिति (जी.टी.सी.सी.) का धनवाद किया है। मंगलवार को एक बयान में नेशनल गतका एसोसिएशन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 16, 2023 15:12
Share :
Harjeet Singh Grewal

चंडीगढ़: नेशनल गतका एसोसिएशन आफ़ इंडिया ने गोवा में अक्टूबर महीने होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों-2023 में गतका खेल को शामिल किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। एसोसिएशन ने इस फैसले पर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आई.ओ.ए.) और खेल तकनीकी कंडक्ट समिति (जी.टी.सी.सी.) का धनवाद किया है।

मंगलवार को एक बयान में नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, स्टेट अवार्डी, ने कहा कि ‘लंबे समय से नेशनल गतका एसोसिएशन इस दिशा में प्रयास कर रही थी और इस संबंध में आई.ओ.ए. और जी.टी.सी.सी. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद ओलंपिक एसोसिएशन ने गतका खेल को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी है। उन्होंने वाताया कि इस उपरांत विरासती खेल गतका को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेलों में डेमो स्पोर्टस के रूप में शामिल करने की घोषणा कर दी गई है।’

---विज्ञापन---

गतका प्रमोटर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इस फैसले की भरपूर प्रशंसा करते हुए आई.ओ.ए. की अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. पी.टी. उषा, जी.टी.सी.सी. के चेयरमैन अमिताभ शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य भूपिंदर सिंह बाजवा और सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला गतका खेल की संपूर्ण प्रगति के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा और सभी राज्यों में गतका खेल को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में इन राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं और नेशनल गतका एसोसिएशन की सभी राज्यों की संबद्ध गतका एसोसिएशनों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: May 16, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें