Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया बदमाश गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग का करीबी बताया जा रहा है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान रवि नारायणगड़िया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
बताया जा रहा है कि शनिवार को मोहाली में डेराबस्सी इलाके के लालड़ू के पास पुलिस की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश रवि नारायणगड़िया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। पुलिस अब आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
50 लाख रुपये की मांगी थी रंगदारी
मोहाली पुलिस का दावा है कि 1 दिन पहले रवि नारायणगड़िया ने अपने एक साथ के साथ मिलकर डेराबस्सी स्थित इमिग्रेशन सेंटर में एक पर्ची देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपियों का लिंक गोल्डी बराड़ गैंग से है। बदमाशों ने गोल्डी बराड़ के नाम से ही इमिग्रेशन सेंटर संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने मौके से आरोपी की पिस्टल और स्कूटी बरामद की है।
पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश रवि नारायणगड़िया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इमिग्रेशन सेंटर संचालक से रंगदारी मांगी थी। पुलिस अब रवि के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।