Mercy Petition Balwant Singh Rajoana: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका को लेकर एक अपडेट सामने आया है। पटियाला की जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना से मिलने के लिए उनकी बहन कमलदीप कौर राजोआना गई थीं। जेल में भाई राजोआना से मिलकर बाहर आई कमलदीप कौर राजोआना ने बाताया कि उनके भाई ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को एक और पत्र दिया है। इस पत्र में राजोआना ने अपनी रहम की अपील को वापस लेने की बात कही है, जो अभी तक पेंडिंग पड़ी हुई है।
जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब रघबीर सिंह ने बलवंत सिंह राजोआना से अपील की है कि वह ऐसा कोई कदम न उठाएं जो उनके जीवन और सिख धर्म के लिए चिंता का विषय हो।#JathedarSriAkalTakhtSahib #BalwantSinghRajoana #JathedarRaghbirSinghhttps://t.co/eCUbR4PMG8
---विज्ञापन---— Abhishek Thakur (@Abhisheklive4u) November 13, 2023
रहम की अपील पर फैसला
कमलदीप कौर राजोआना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके भाई ने कहा है कि अब वो रहम की अपील का बोझ और नहीं उठा सकते। कमलदीप ने आगे कहा कि कि उनका भाई सालों से रहम की अपील पर फैसले का इंताजर कर रहा हैं, इस बात को 12 साल बीत गए है। इसलिए अब वो इसका बोझ और नहीं उठा सकते है। कमलदीप ने बताया कि बलवंत सिंह ने कहा कि अगर कोई किसी ने रहम की अपील की होती तो उसका फैसला 6 महीने से लेकर 2 साल के बीच में आ जाता है, जबकि वो अभी इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मैं खुद एक मजदूर का बेटा हूं… मुझें उनकी परेशानियों के बारे में पता है: पंजाब कैबिनेट मंत्री
भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे बलवंत सिंह
बता दें कि, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की 1995 में हुई हत्या के मामले में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना 1995 से जेल में बंद है। अब बलवंत सिंह ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) 7 से 10 दिनों में उनके मसले का कोई हल नहीं निकला तो वो जेल के अंदर 20 दिनों के लिए भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।