Road Accident with Mercedes: पंजाब के जालंधर जिले से हिट एन रन का एक बड़ा केस सामने आया है। नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर एक मर्सिडीज (Mercedes) कार बाइक को लोगों के साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्सिडीज को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा गोराया पुलिस स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर हुआ है।
बाइक में लग गई आग
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान फिल्लौर थाना निवासी के रूप में हुई है, जिसमें एक गांव के कतिपयों का निवासी था और दूसरा अशाहूर के निवासी था। हादसे के चश्मदीद गवाह और मृतक के दोस्त विक्की ने बताया कि वह और उसके 2 दोस्त अलग-अलग बाइक पर सवार होकर काम से घर वापस लौट रहे थे।
विक्की ने बताया कि वह अलग बाइक पर था और उसके दोनों दोस्त अलग बाइक पर थे। इतने में अचानक से एक मर्सिडीज कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद बाइक में आग लग गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ट्रेडमिल पर दौड़ रही थी लड़की, हुआ ऐसा हादसा कि आपको भी आ जाएगी हंसी
हिरासत में मर्सिडीज का ड्राइवर
विक्की ने तुरंत सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर, ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बहुत दर्दनाक है। इसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई कर रही है।