---विज्ञापन---

पंजाब

ये हैं पंजाब की सबसे अमीर महिला, जिसने पिता के करोबार में भरी उड़ान

Punjab’s Richest Woman Suchita Oswal jain, लुधियाना: भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल्स कंपनी में से एक वर्धमान की वाइस चेयरमेन और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचिता ओसवाल जैन अब पंजाब की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। सुचिता ओसवाल के नेतृत्व में वर्धमान कंपनी ने अपना मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये से अधिक किया है। पंजाब […]

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Sep 5, 2023 18:21

Punjab’s Richest Woman Suchita Oswal jain, लुधियाना: भारत की सबसे बड़ी टेक्सटाइल्स कंपनी में से एक वर्धमान की वाइस चेयरमेन और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचिता ओसवाल जैन अब पंजाब की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। सुचिता ओसवाल के नेतृत्व में वर्धमान कंपनी ने अपना मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये से अधिक किया है।

पंजाब की सबसे अमीर महिला 

कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन की लीडिंग रिचेस्ट बुमन की रिपोर्ट के अनुसार, सुचिता ओसवाल जैन पंजाब में रहने वाली सबसे अमीर महिला बन गई हैं। पूरे भारत में उनका स्थान 52 नबंर पर है। सुचिता की कुल प्रॉपर्टी 930 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

सुचिता पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में रहती हैं।

यह भी पढ़ें: मान की न मानें बेईमान: बिजली चोरों ने इस तरकीब से लगाया PSPCL को 1600 करोड़ का चूना; नहीं काम आ रही मुफ्त की…

---विज्ञापन---

कम उम्र में जॉइन की कंपनी 

सुचिता को काफी छोटी उम्र से ही कपड़ों और स्टाइलिंग का शौक था। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए पहले उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। फिर 1990 में अपना फैमली बिजनेस जॉइन किया। सुचिता को हमेशा से उनके पिता स्पोर्ट मिला था।

फेमली बिजनेस को जॉइन करने के बाद से सुचिता अपने काम लग गई। सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सभी डिपार्टमेंट में एक व्यवस्था स्थापित की।

महिलाओं को रोजगार

देखा जाए तो सुचिता महिला सशक्तिकरण की चैंपियन बन उभरी हैं। उनकी कंपनी ने 35 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया है।

वर्धमान टेक्सटाइल्स की शुरुआत

वर्धमान टेक्सटाइल्स कंपनी की नीव सुचिता के दादा रतन चंद ओसवाल ने 60 साल पहले 8 अक्टूबर 1973 को रखी थी। सुचिता के पिता एसपी ओसवाल काफी लंबे से कंपनी के चेयरमैन है। इसके अलावा वो पदम भूषण पुरस्कार विजेता भी हैं।

First published on: Sep 05, 2023 06:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.