पंजाब पुलिस द्वारा बॉर्डर से हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करने का काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, पुलिस ने सुबह-सुबह पटियाला जेल से अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेताओं को रिहा कर दिया है। जेल से रिहा हुए किसान नेताओं ने जगजीत सिंह डालेवाल की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है।
#WATCH | पंजाब | किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “मुझे मुख्तार साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है, और मैं सुबह 9 बजे के आसपास बहादुरगढ़ किले में पहुंचूंगा और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा… मैं पंजाब सरकार और जिस तरह से हमारे मोर्चों को नष्ट किया गया, उसकी कड़ी निंदा करता… pic.twitter.com/RJD1akVPki
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
नाजुक बनी हुई है डालेवाल की स्थिति
किसान नेता का कहना है कि जगजीत सिंह डालेवाल ने पानी तक पीना छोड़ दिया है। इससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसान नेताओं ने बताया कि जगजीत सिंह डालेवाल ने कसम खाई है कि जब तक सारे किसान नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह पानी नहीं पीएंगे। अब पंजाब की सभी जेलों से उनके साथी छूटने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात में जल्द बदलने वाला है मौसम; बेमौसम बारिश की हुई भविष्यवाणी
बहादुरगढ़ किले में होगी PC
इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्तार साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है। अब वह सुबह 9 बजे के आसपास बहादुरगढ़ किले में पहुंचेंगे। वहां पर वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने किसान के आंदोलन को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य की कार्रवाई पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे।
देशभर में होगा प्रदर्शन
शंभू और खनौरी बॉर्डर से ‘जबरन’ हटाए जाने के खिलाफ किसान आज पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे। पंजाब पुलिस के एक्शन के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आह्वान किया है। SKM ने 28 मार्च 2025 को देशभर में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। यह प्रदर्शन पंजाब में किसानों पर हो रहे पुलिस के दमन के खिलाफ किया जाएगा।