---विज्ञापन---

पंजाब

पटियाला जेल से रिहा हुए काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेता; देश में होगा प्रदर्शन

पंजाब पुलिस द्वारा आज सुबह पटियाला जेल से अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेताओं को रिहा कर दिया गया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 28, 2025 08:33
Farmer Leaders Released

पंजाब पुलिस द्वारा बॉर्डर से हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करने का काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, पुलिस ने सुबह-सुबह पटियाला जेल से अभिमन्यु कोहाड़ और काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेताओं को रिहा कर दिया है। जेल से रिहा हुए किसान नेताओं ने जगजीत सिंह डालेवाल की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है।

---विज्ञापन---

नाजुक बनी हुई है डालेवाल की स्थिति

किसान नेता का कहना है कि जगजीत सिंह डालेवाल ने पानी तक पीना छोड़ दिया है। इससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसान नेताओं ने बताया कि जगजीत सिंह डालेवाल ने कसम खाई है कि जब तक सारे किसान नेताओं को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह पानी नहीं पीएंगे। अब पंजाब की सभी जेलों से उनके साथी छूटने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात में जल्द बदलने वाला है मौसम; बेमौसम बारिश की हुई भविष्यवाणी 

बहादुरगढ़ किले में होगी PC

इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्तार साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है। अब वह सुबह 9 बजे के आसपास बहादुरगढ़ किले में पहुंचेंगे। वहां पर वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने किसान के आंदोलन को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य की कार्रवाई पर अपने सहयोगियों के साथ चर्चा करेंगे।

देशभर में होगा प्रदर्शन 

शंभू और खनौरी बॉर्डर से ‘जबरन’ हटाए जाने के खिलाफ किसान आज पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे।  पंजाब पुलिस के एक्शन के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आह्वान किया है। SKM ने 28 मार्च 2025 को देशभर में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। यह प्रदर्शन पंजाब में किसानों पर हो रहे पुलिस के दमन के खिलाफ किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 28, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें