चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में स्थित उत्तर भारत के पवित्र स्थान श्री मणिमहेश धाम की यात्रा से एक बुरी खबर आई है। इस यात्रा में गए पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से एक गहरी खाई में गिर गया था, जबकि दूसरे ने ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि एसडीएम भरमौर कुलवंत सिंह ने की है।
-
अमृतसर निवासी रविकांत और पठानकोट जिले के गांव वलसुहा फरीदनगर के रहने वाले जरनैल सिंह (53) के रूप में हुई मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान
मृतक श्रद्धालुओं की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी रविकांत और पठानकोट जिले के गांव वलसुहा फरीदनगर के रहने वाले जरनैल सिंह (53) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रविकांत बीती शाम खंडसर में गहरी खाई में गिर गया। रात में घना अंधेरा और गहरा गड्ढा होने के कारण उन्हें ढूंढने में दिक्कत हुई। सुबह रेस्क्यू टीम द्वारा उसके शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया और भरमौर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं जरनैल सिंह की सोमवार सुबह ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा; पहाड़ से गिरे पत्थर ने ट्रक को खाई में फेंका, 4 की मौत, NH-44 बंद
पता चला है कि देर रात गौरीकुंड इलाके में ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई तो जरनैल सिंह ने इसकी जानकारी तुरंत अपने साथियों को दी। दोस्त जरनैल सिंह को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम शव को भरमौर ले आई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
उधर, एसडीएम भरमौर कुलवंत सिंह ने कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से 23 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि वो पंजीकरण कराने के बाद ही इस धार्मिक यात्रा पर आएं।