---विज्ञापन---

कांग्रेस नेता डिप्टी की हत्या के मामले में आया नया मोड़, हथियार मुहैया कराने-वाला गैंगस्टर दलबीरा दिल्ली एयरपोर्ट से काबू

Gangster Dalbira Arrest, जालंधर: यूथ कांग्रेस के पूर्व देहाती प्रधान सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। डिप्टी की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने-वाले कुख्यात गैंगस्टर सिंह दलबीरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, दलबीरा विदेश में भागने की फिराक में था। दरअसल, दलबीरा के […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 12, 2023 13:27
Share :

Gangster Dalbira Arrest, जालंधर: यूथ कांग्रेस के पूर्व देहाती प्रधान सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। डिप्टी की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने-वाले कुख्यात गैंगस्टर सिंह दलबीरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, दलबीरा विदेश में भागने की फिराक में था। दरअसल, दलबीरा के खिलाफ LOC जारी हुई थी, जिसे एयरपोर्ट समेत हर जगह भेजा गया था। इसलिए जैसे ही दलबीरा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे वहां की सिक्योरिटी ने उसे पहचान लिया और उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया।

प्रोडक्शन वारंट पर जालंधर आया गैंगस्टर 

एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने दलबीरा को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी, जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस एयरपोर्ट पहुंची। जहां एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने दलबीरा को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद जालंधर पुलिस ने दलबरा को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले गई है।

---विज्ञापन---

डिप्टी हत्याकांड में दलबीरा की भूमिका 

दलबीरा को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कहा कि जालंधर के फेमस डिप्टी हत्याकांड मामले को लेकर आरोपी दलबीरा को गिरफ्तार किया गया हैं। दलबीरा पर इस हत्याकांड की प्लानिंग में शामिल होने का आरोप है। डिप्टी हत्याकांड में दलबीरा का क्या भूमिका थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर तीसरी आंख देगी तस्करों पर पहरा, सुरक्षा एजेंसियों ने 86 स्पॉट किये मार्क

---विज्ञापन---

वारदात 

बता दें कि पूर्व पार्षद और यूथ कांग्रेस के पूर्व देहाती प्रधान सुखमीत सिंह डिप्टी पर कुछ लोगों ने गोपाल नगर में दाना मंडी के बाहर कृष्ण मुरारी मंदिर के सामने गोलियों की लगातार फायरिंग की थी। हमले में डिप्टी की मौके पर ही मौत हो गई। डिप्टी को जो गोलियां मारी गई थी वो प्वाइंट 30 बोर की पिस्तौल से मारी गई थी। वहीं घटनास्थल पर पुलिस को 13 गोलियों के खोल मिले थे वहीं, डिप्टी की बॉडी पर गोलियों के 9 निशान थे।

इस मामले में गैंगस्टर गौरव पटियाल, विकास माले और जालंधर निवासी पुनीत और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ के केस दर्ज किया था, ये सभी फिलहाल जेल में बंद है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 12, 2023 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें