---विज्ञापन---

लुधियाना में कौन जीतेगा बाजी… रवनीत बिट्टू खिला पाएंगे कमल या कांग्रेस फिर करेगी कमाल?

Ludhiana Lok Sabha Election 2024 : 2019 के लोकसभा चुनाव में लुधियाना लोकसभा सीट से रवनीत सिंह बिट्टी ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी जो इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं। इससे पहले 2014 के चुनाव में भी बिट्टू को ही यहां से जीत मिली थी। इस सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है। समझिए पंजाब की इस लोकसभा सीट का पूरा राजनीतिक गणित।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 14, 2024 21:58
Share :
Ludhiana Lok Sabha Election 2024

विशाल एंग्रीश, लुधियाना

Lok Sabha Election 2024 : पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से लुधियाना लोकसभा सीट का खास महत्व है। यह देश की प्रसिद्ध औद्यौगिक नगरी तो है ही इसको देश का मैनचेस्टर भी कहा जाता है। इसमें 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस क्षेत्र पर लंबे अरसे तक लोधी शासकों का शासन रहा इसलिए इसका नाम लोधी वंश के नाम से पड़ा है और उन्हीं ने सतलुज नदी के किनारे इसको बसाया था। लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में लुधियाना पूर्वी, लुधियाना दक्षिण, अतम नगर, लुधियाना सेंट्रल, लुधियाना पश्चिम, लुधियाना उत्तर, गिल्ल (आरक्षित), दाखा और जगरांव (आरक्षित) है।

---विज्ञापन---

यदि कुल मतदाताओं की बात जाए तो लुधियाना में 17 लाख 58 हजार 614 वोटर हैं। इनमें से 9 लाख 37 हजार 94 पुरुष तो 8 लाख 21 हजार 386 महिलाएं हैं। 134 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। फिलहाल इस लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, भाजपा के रवनीत बिट्टू, आम आदमी पार्टी के अशोक पराशर पप्पी और शिरोमणि अकाली दल के रंजीत ढिल्लो के बीच मुकाबला है। चारों उमीदवार बाहरी हैं और दल बदली के मुद्दे को लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं।

राहुल गांधी के 2 खासमखास आमने-सामने

लुधियाना पंजाब की सबसे बड़ी हॉट सीट कही जा सकती है। इस सीट से मुकाबला काफी रोचक है और इसमें राहुल गांधी के एक मौजूदा और पूर्व खासमखास आमने सामने हैं। एक हैं रवनीत बिट्टू, जिनको राहुल गांधी ने 2008 में यूथ कांग्रेस का चुनाव लड़ा कर 2009 में कांग्रेस का टिकट देकर एमपी बनाया था। दूसरे हैं अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, जो पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और बिट्टू के सामने कांग्रेस उमीदवार के तौर पर हैं। दोनों साल 2008 में यूथ कांग्रेस का चुनाव आमने-सामने लड़ चुके हैं। बिट्टू उस समय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए थे। अब किस्मत ने दोनों को 16 साल बाद फिर से आमने-सामने खड़ा कर दिया है। बस अंतर इतना है कि बिट्टू भाजपा के उम्मीदवार बन चुके हैं और हाथ के बजाय कमल के फूल को प्राथमिकता दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

इस लोकसभा सीट पर लोकल मुद्दे राष्ट्रीय मुद्दों पर हावी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। गद्दार-खुद्दार की बात हो रही है। बाहरी उम्मीदवारों की बात हो रही है। उम्मीदवारों की विधानसभा में चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक-दूसरे पर जोरदार ढंग से राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। तीन उम्मीदवारों का इतिहास कांग्रेस से जुड़ा रहा है और तीनों को एक-दूसरे के बारे में पूरा ज्ञान है। ये तीन प्रत्याशी हैं राजा वारिंग, अशोक पप्पी और बिट्टू।

बिट्टू बोले- अब ही खुलकर सांस ले पा रहा हूं

हमने भाजपा में शामिल हुए रवनीत बिट्टू से खुलकर चुनाव प्रचार के दौरान बात की तो उन्होंने कहा कि खुली हवा में तो अब ही सांस ले पा रहा हूं। बिट्टू ने खुलकर गांधी परिवार पर कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी तो किसी से मिलते ही नहीं। किसी भी एमपी से पूछ लो कांग्रेस में तीन तरह के ग्रुप काम कर रहे हैं। एक सोनिया गांधी का, एक राहुल गांधी का और एक प्रियंका गांधी का । उन्होंने कहा कि मैंने ही भाजपा को पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के लिए बोला था।

बिट्टू ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम देख रहा था। इसीलिए प्रभावित होकर भाजपा में आया। जो किसान भाजपा का  विरोध कर रहे हैं वह नकली हैं, उन्हें दूसरी पार्टियां भेज रही हैं। पंजाब कांग्रेस के बारे में बिट्टू ने तंज कसा कि आज कांग्रेस के हालात ऐसे हैं वह खुद एक-दूसरे की पगड़ी उतार रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को लेकर बिट्टू ने कहा कि जिसने कांग्रेस को नंगा किया आज वह उसी के साथ यह बैठे हुए हैं। इनको कोई शर्म नहीं है। चंडीगढ़ में पटके पर एक और हाथ का निशान है और दूसरी ओर झाड़ू लटकी हुई दिखाई दे रही है।

रवनीत बिट्टू ने राजा वारिंग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और इसीलिए  मुख्यमंत्री के पैर पकड़ कर माफी मांगी थी। बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी से है। अपने मकान पर बिट्टू ने कहा कि रात को नोटिस दिया गया और मकान खाली करने के लिए कहा गया था। इसकी वजह से मुझे रात को ही अपनी पांच एकड़ जमीन बेचनी पड़ी जो सरदार बेअंत सिंह की थी। समय आने पर इनसे हिसाब जरूर लूंगा।

राजा वारिंग ने साधा बिट्टू पर निशाना

उधर राजा वारिंग ने भी अपनी चुनावी मुहिम को तेज कर दिया है। लुधियाना में जगह-जगह जाकर वह बैठकें कर रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। साथ ही वह रवनीत बिट्टू को निशाने पर लेने से कोई भी परहेज नहीं कर रहे हैं। राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बिट्टू को आंखो का तारा बना कर लाए हैं उनका उससे ही मुकाबला है। राजा वायरिंग बिट्टू के फोन न उठाने को भी चुनावी मुद्दा बनने की कोशिश कर रहे हैं। राजा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की अच्छी हवा चल रही है।

कांग्रेस के खिलाफ बिट्टू के आरोपों को लेकर राजा वारिंग ने कहा कि जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया है उस पार्टी के बारे में न बोलें। जल्द ही लुधियाना का मास्टर पालन जारी किया जाएगा। बिट्टू के मकान को खाली करवाने को लेकर राजा वारिंग ने कहा की बिट्टू यह बताएं कि रात को एक करोड़ 82 लाख रुपये कहा से लेकर आए जो उन्होंने जमा करवाए। बिट्टू यह बताएं कि एमपी के पास एक घर होता है और उनके पास तीन मकान हैं। मुख्यमंत्री और बिट्टू का फिक्स मैच चल रहा है।

आप और अकाली दल का कैसा है हाल

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी ने कहा की हमारी कैंपेन अच्छी चल रही है। आम आदमी पार्टी पंजाब में 13 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। बता दें कि पप्पी, राजा वारिंग के विधानसभा में न बोलने के आरोप लगाए जाने पर गुस्से में है। उन्होंने चैलेंज दिया कि न्यूज24 पर ही बैठ कर इस मुद्दे पर बहस कर लें कि वो विधानसभा में बोले हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जो हारेगा वह पंजाब छोड़ देगा। मैं असल पंजाबी हूं, विधानसभा में पांच बार बोला हूं। मुझे पता है कि वो मेरी बात का वह जवाब नहीं देंगे।

शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार रंजीत ढिल्लो पहले लुधियाना में पार्षद और फिर विधायक रह चुके हैं। वह अपने आप को लुधियाना का असली वारिस कहते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को बेअदबी के कारण का पता चल गया है। तथाकथित लोगों के मुंह बंद हो चुके हैं। यह सब उस समय अकाली दल के खिलाफ साजिश थी। 1 जून को पंजाब के लोग इन पार्टियों को सबक सिखाएंगे। यह ऐतिहासिक तारीख है क्योंकि इसी तारीख को श्री दरबार साहिब पर फौज ने  हमला करवाया गया था।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: May 14, 2024 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें