---विज्ञापन---

ठेकेदार को तोहफे में दी एक करोड़ की रोलेक्स घड़ी, काम के मुरीद हुए पंजाब के कारोबारी; जानें मामला

Punjab News in Hindi: यूके की राजधानी लंदन में रहने वाले पंजाब के एक कारोबारी ने अपने ठेकेदार को एक करोड़ रुपये की रोलेक्स वॉच गिफ्ट की है। काम से खुश होकर कारोबारी ने ठेकेदार को ये गिफ्ट दिया है। विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 31, 2024 17:33
Share :
punjab news

Punjab Latest News: कहते हैं कि तोहफों की कीमत नहीं होती। लोग इतने महंगे-महंगे तोहफे दे देते हैं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर होती है। ऐसा ही एक मामला अब यूके की राजधानी लंदन में सामने आया है। जहां पंजाब के कारोबारी ने अपने ठेकेदार को काम से खुश होकर एक करोड़ की रोलेक्स वॉच गिफ्ट की है। ये उद्योगपति हैं गुरदीप देव बाथ, जिन्होंने अपने ठेकेदार राजिंदर सिंह रूपरा को बेशकीमती तोहफा दिया है। वे पंजाब में उनके एक खास प्रोजेक्ट को पूरा करने से खुश थे। गुरदीप देव बाथ की जीरकपुर में 9 एकड़ में बेशकीमती संपत्ति है। इस पर बिल्डिंग का निर्माण राजिंदर सिंह ने किया था। पंजाब के कारोबारी उनके असाधारण काम के मुरीद बन गए। जिसके बाद उनको इतना महंगा तोहफा दिया। इसकी चर्चा भी सोशल मीडिया पर हो रही है।

यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

---विज्ञापन---

गुरदीप देव बाथ ने कहा कि उन्होंने अपनी विशाल बिल्डिंग का निर्माण करवाया था। इसका ठेका राजिंदर सिंह रूपरा को दिया गया था। रूपरा की गुणवत्ता, डिलीवरी और काम की रफ्तार और सावधानी बरतने के तरीकों से वे उनके कायल हो गए। जिसके बाद 18 कैरेट पीले सोने से बनी घड़ी उनको गिफ्ट कर डाली। इस रोलेक्स में ऑयस्टर परपेचुअल स्काई ड्वेलर इंस्टॉल है। जिसका ब्रेसलेट सिग्नेचर ऑयस्टर है। इसे बेहद मजबूत सोने के लिंक से अटैच किया गया है। इसका डायल शैंपेन कलर का है। बाथ के अनुसार पंजाब के जीरकपुर में उनका प्रोजेक्ट दो साल में पंजाब के शाहकोट निवासी ठेकेदार ने पूरा किया है। रोजाना 200 मजदूरों की मदद निर्माण में ली गई। उनकी बिल्डिंग शानदार किले की तरह दिखती है।

रूपरा बोले, आसान नहीं था काम

बाथ के अनुसार प्रोजेक्ट को घर नहीं कहा जा सकता। इसे बेहद लग्जरी स्टाइल से डिजाइन किया गया किला कहना ही उचित होगा। तय समय सीमा के अंदर रूपरा ने अपना वादा पूरा कर बिल्डिंग का निर्माण किया। जिसके वे मुरीद बन गए। उनका परिवार भी बिल्डिंग के निर्माण के बाद उत्साहित है। इस घर में वास्तुशिल्प जैसे कई डिजाइन देखने को मिलते हैं। लैंडस्केप बगीचे इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं। इस घर में एक बड़ा हॉल भी बनाया गया है। जो शैली और व्यावहारिकता दोनों का परिचय देता है। ठेकेदार रूपरा ने कहा कि ये आसान प्रोजेक्ट नहीं था। गिफ्ट मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। बिल्डिंग को राजस्थानी किले की तरह बनाया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 31, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें