Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। शनिवार को आप के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी आखिरी मुहर लगा दी है। केजरीवाल ने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों के भीतर वह पंजाब लोकसभा के लिए पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे।
आज पूरा पंजाब एक ऐतिहासिक योजना की शुरुआत का साक्षी बन रहा है। आज से पंजाब में 'घर-घर मुफ़्त राशन' योजना की शुरुआत हो रही है। अब राशन पैक करके सरकार लोगों के घर पहुँचाएगी। https://t.co/NwQXRTVP8Z
---विज्ञापन---— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 10, 2024
केजरीवाल की अपील, सभी 14 सीटों पर ‘आप’ की जीत करें सुनिश्चित
पंजाब के खन्ना इलाके में एक सभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि करीब दो साल पहले आपने विधानसभा चुनावों में मुझे आशीर्वाद दिया था। आपने आप पार्टी को कुल 117 विधानसभा सीटों में 92 सीटों पर जीताया था। आपने पंजाब में इतिहास बनाया था, आज मैं फिर हाथ जोड़कर आपसे लोकसभा चुनावों के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट और एक चंड़ीगढ़ सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है।
I.N.D.I.A गठबंधन का ढह रहा किला
बता दें इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान पंजाब में आप पार्टी द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा की सभी सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने कुल करीब 40 प्रत्याशियों के नाम शॉर्ट लिस्ट कर लिए हैं। अब आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल की हरी झंडी मिलने के बाद अगले 10 से 15 दिनों में पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। इससे पहले वेस्ट बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममत बनर्जी ने लोकसभा चुनावों में सीट शेयरिंग से इनकार कर चुकी हैं। अब पंजाब में आप का अकेले चुनाव लड़ना भी तय है। ऐसे में लगातार इंडिया गठबंधन का किला ढहता जा रहा है। इससे पहले बिहार में एनडीए की सरकार का गठन पहले ही हो चुका है। बता दें साल 2019 में बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लोकसभा में कुल 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी।