रूपनगर: पंजाब के रूपनगर से एक बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है। जिले के एक गांव का गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल का प्रिंसिपल शराब पीकर ड्यूटी करने का आदि है। उसका भांडा बीते दिनों उस वक्त फूट गया, जब इलाके के विधायक एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) अचानक स्कूल में पहुंच गए। सामने शिक्षा मंत्री को देखकर दारूबाज प्रिंसिपल की हवा टाइट हो गई। वह गलती मानकर माफी मांगता नजर आने लगा। हालांकि बहन-बेटियों की शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा संबंधी कोई ढील न बरतते हुए शिक्षा मंत्री बैंस ने प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया। इस घटना का वीडियो भी शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडलर पर शेयर किया है।
मामला जिले के गांव ढेर का है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के शिक्षा मंत्री (Education Minister Punjab) हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) सोमवार को अपने विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी स्कूलों में निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान जब वह गांव ढेर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Govt. Girls School) में पहुंचे।
लड़कियों से बात की तो फूटा भांडा, सभी को लगी फटकार
जब उन्होंने छात्राओं से उनकी परेशानी को लेकर बात की तो पता चला कि स्कूल का प्रिंसिपल शराब पीकर आता है। इसके बाद शिक्षा मंत्री सभी शिक्षकों को इकट्ठा किया और जब उन्होंने प्रिंसिपल को देखा तो वह उस वक्त भी नशे में टल्ली था। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने अपनी गलती मान ली। प्रिंसिपल ने अपने शिक्षामंत्री के सामने इस गलती को स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है और एक माफीनामा भी दिया है। बावजूद इसके इस घटनाक्रम के तुरंत बाद शिक्षा मंत्री ने शराबी प्रिंसिपल और उसका साथ देने वाली साथी अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया, वहीं बाकी स्टाफ को शो कॉज नोटिस किया है।
VIDEO देखें
<>
शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
शिक्षा मंत्री ने न सिर्फ स्कूल के स्टाफ को फटकार लगाते हुए पूछा कि स्कूल के स्टाफ में 20-22 लोग होने के बाद भी कभी उनकी तरफ से प्रिंसिपल पीकर आने की शिकायत क्यों नहीं की गई, बल्कि कहा कि कहा कि अगर यही बात मीडिया को पता चलती तो पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों के शिक्षा तंत्र की खूब बदनामी होती, इसलिए गलती करने वाले लोगों पर एक्शन बहुत जरूरी था। अगर वह चेकिंग के लिए यूं ही नहीं पहुंच जाते तो सच शायद सामने आ ही नहीं पाता।
स्कूल के विकास के लिए 1 करोड़ की ग्रांट का ऐलान
उधर, शिक्षा मंत्री (Education Minister) हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने स्कूल के विकास के लिए 1 करोड़ की ग्रांट देने का ऐलान किया भी किया है।