---विज्ञापन---

पंजाब

कमल कौर भाभी की हत्या के बाद एक और इन्फ्लुएंसर को धमका रहा अमृतपाल सिंह,पुलिस ने उठाया ये कदम

कमल कौर भाभी की हत्या के आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी ली है। अब कई महिला इन्फ्लुएंसर्स को भी धमकियां मिल रही हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह दुबई भाग गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 15, 2025 22:49
Amritpal Singh Mehron
अमृतपाल सिंह और कमल कौर (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या अमृतपाल सिंह मेहरों ने करवाई। उसने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली है। इतना ही नहीं, अब कई इंफ्लुएंसर सामने आ रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। एक इंफ्लुएंसर का कहना है कि धमकी देते हुए कहा गया कि हर बार शव का मिलना जरूरी नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या का मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने कहा कि ‘अश्लील’ वीडियो बनाने की वजह से ही उसे निशाना बनाया गया। वहीं अब सिमरप्रीत कौर उर्फ ‘प्रीत जट्टी’ और दीपिका लूथरा समेत कई नए लोगों को भी धमकी दी गई है।

---विज्ञापन---

अब किसे मिली धमकी?

14 जून को सिमरप्रीत कौर उर्फ ‘प्रीत जट्टी’, जो पंजाब के तरनतारन की एक लोकप्रिय इंफ्लुएंसर हैं, को भी धमकी मिली। सिमरप्रीत कौर के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिमरप्रीत का कहना है कि ज्योतिष का प्रचार करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देते हुए कहा गया कि इस तरह के वीडियो वह पोस्ट न करे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उनका 5 महीने का बच्चा है।

माफी मांगने के बाद भी है डर

वहीं, अमृतसर की दीपिका लूथरा को भी जान से मारने की धमकी मिली। दीपिका ने कहा कि जिस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई गई थी, उसे उन्होंने हटा दिया है। उन्होंने माफी भी मांग ली, लेकिन उन्हें अभी भी खतरा है। उनका कहना है कि मेहरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि हर बार शव मिलना जरूरी नहीं है।

---विज्ञापन---

वहीं, पंजाब पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह देश छोड़कर भाग गया है और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। धमकी देने के बाद भारत में उसके चार इंस्टाग्राम हैंडल और ‘कौम दे राखे’ के अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक किए गए अकाउंट हैं — amritpalsinghmehron, amritpalsingh_mehron, amritpal.singh.mehron और kaum.de.rakhe — जिन्हें भारत में नहीं देखा जा सकता।

First published on: Jun 15, 2025 10:49 PM

संबंधित खबरें