नरेंद्र नंदन/जालंधर
पंजाब के जालंधर में बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे की रॉड रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन रेलवे गार्ड की सतर्कता से यह साजिश नाकाम हो गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से जम्मू जा रही श्री हेमकुंट एक्सप्रेस को निशाना बनाकर बड़ी साजिश रची गई थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
जालंधर-जम्मू रेल मार्ग पर अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने के इरादे से पत्थर और लोहे की रॉड फेंकी थीं। इस दौरान रेलवे गार्ड की तत्परता के चलते रेलवे नाइट टीम को समय पर सूचना दी गई। इसके बाद ट्रैक पर तुरंत कार्रवाई कर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
रेलवे स्टेशन टांडा के स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात तत्वों ने चंडीगढ़ कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर बाधाएं उत्पन्न की थीं, जिससे ट्रैक सिग्नल में दिक्कत आ रही थी और बड़ा हादसा हो सकता था। यदि समय रहते यह गड़बड़ी नहीं पकड़ी जाती, तो श्री हेमकुंट एक्सप्रेस को भारी नुकसान हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए और ट्रैक को तुरंत क्लियर करवाया। वहीं, घटना की खबर फैलते ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई थी, हालांकि स्थिति को जल्दी नियंत्रण में ले लिया गया।
रेलवे अधिकारी कर रहे हैं जांच
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने के लिए फिरोजपुर रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस भी संयुक्त रूप से जांच कर रही है कि इस साजिश में कौन लोग शामिल थे और उनका मकसद क्या था।
घटना से संबंधित तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक के बीच में जानबूझकर पत्थर और लोहे के टुकड़े रखे गए थे, जिससे सिग्नल सिस्टम प्रभावित हो गया था। गार्ड की सूझबूझ से यह बड़ी दुर्घटना टल गई।