लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आई है। यहां 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) का कैंडिडेट घोषित विपन सूद काका के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने छापा मारा है। हालांकि, विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीते दिनाें एक होटल के साथ डील के बाद काका विभाग की नजर में आए थे।
बता दें कि लुधियाना में मंगलवार शाम करीब सवा 5 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महानगर के न्यू मॉडल विलेज इलाके में स्थित शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता विपन सूद काका के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंच गई। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के लिए जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और हरियाणा से टीमें आई हैं। इनमें करीब 15 से 20 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। आईटी टीम काका की होटल चेन की जांच कर रही है, जिसमें उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने का संदेह है।
यह भी पढ़ें: दो मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल के साथ अमित शाह ने की बैठक, CM मान ने उठाया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुद्दा
यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने विपन सूद को लुधियाना से 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर रखा है।
यह भी पढ़ें: सीएम मान का बाजवा को करारा जवाब, पूरा नहीं होगा मुख्यमंत्री बनने का सपना
हालांकि आधिकारिक स्प से विभाग की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो विभाग के अधिकारियों ने काका सूद के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं। काका सूद के अलावा उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की है। इसी के साथ अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग काका सूद के रिश्तेदारों को भी जांच में शामिल कर सकता है।