---विज्ञापन---

Good News: लटके पड़े इंतकाल करने के लिए पंजाब सरकार लगाएगी स्पेशल कैंप, जानें कब से और कहां?

Minister Brahm Shankar Jimpa: पंजाब सरकार ने इंतकाल कराने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका फायदा उठाने की अपील लोगों से की गई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 5, 2024 12:40
Share :
Minister Brahm Shankar Jimpa
Minister Brahm Shankar Jimpa

Punjab Revenue Department Special Camps: पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी है। लम्बित पड़े इंतकाल करने के लिए भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए राजस्व विभाग को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नए आदेशों के अनुसार, राजस्व विभाग 6 जनवरी (शनिवार) को छुट्टी वाले दिन पंजाबभर में स्पेशल कैंप लगाएगा और लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज कराएगा।

आदेशों का पालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी

जानकारी देते हुए पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने बताया कि राजस्व विभाग की सेवाएं लोगों तक सुचारू तरीके से पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत 6 जनवरी को छुट्टी वाले दिन पंजाबभर के राजस्व दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे और लम्बित पड़े इंतकाल दर्ज करेंगे। जिम्पा ने लोगों से इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। विशेष कैंप में सभी लम्बित इंतकाल मौके पर ही दर्ज करने के लिए अधिकारियों को पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं।

 

जिम्पा ने कहा कि वह लम्बित इंतकालों के निपटारे के काम पर लगातार निगरानी रख रहे हैं, ताकि यह काम समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस काम में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि लोगों के जायज काम करने में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खि़लाफ़ बनती कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने जारी किए हुए हैं हेल्पलाइन नंबर्स

मंत्री जिम्पा ने कहा कि राजस्व विभाग में यदि किसी भी स्तर पर लोगों को कार्य करवाने में कोई दिक्कत आती है तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 पर कॉल या व्हाट्सऐप करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। NRI अपनी लिखित शिकायतें 94641-00168 नंबर पर भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रशासनिक कामकाज सुचारू करने के लिए सार्थक कोशिशें कर रही है। इसके अंतर्गत 43 प्रशासनिक सेवाएं पहले ही लोगों के घरों में पहुंचा दी गई हैं। राजस्व विभाग के सभी कामों को भी सुचारू किया जा रहा है, ताकि लोगों को जायदाद सम्बन्धी किसी भी तरह के झगड़े का सामना न करना पड़े।

 

मुख्यमंत्री और मंत्री लगातार कर रहे औचक दौरे

मंत्री जिम्पा ने कहा कि राजस्व विभाग के कामकाज को चुस्त-दुरुस्त और सुचारू करने में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पूरी सहृदयता से लगे हुए हैं और वह पंजाब की तहसीलों के औचक दौरे भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने होशियारपुर तहसील के दौरे के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित कामकाज में तेज़ी लाने के आदेश दिए थे। इस पर अमल करते हुए अब ख़ुद राजस्व मंत्री आने वाले दिनों में तहसील दफ्तरों का औचक दौरा करके कामकाज की समीक्षा करेंगे, जिससे लोगों को प्रशासनिक कार्य करवाने में कोई दिक्कत न आए।

First published on: Jan 05, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें