गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से पहले शादी की और 15 दिन के अंदर उसे घर में नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी और गहने लेकर फरार हो गई, एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है।
सतनाम सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है और उसके बच्चे भी विदेश में रहते हैं। अब करीब डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने दूसरी शादी की थी, लेकिन वह धोखा कर गई। शादी के दो दिन बाद जब उसकी पत्नी आई तो उसने अपनी मां के बीमार हो जाने और पटियाला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा होने की बात कही।
मां की बीमारी के बहाने मायके गई बीवी ने वहां से इलाज के लिए पैसे मांगे। पहली बार उसके खाते में 50 हजार रुपए जमा किए, दूसरी बार 1 लाख रुपए डाले और फिर 2 लाख रुपए। इस तरह उसे कुल 6 लाख रुपए दिए और बाद में ज्यादा की मांग करने पर देने से इनकार करते हुए सतनाम सिंह ने पत्नी को वापस बुलाया तो अपनी बहन के साथ वह घर लौट आई।
यह भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा में पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत, एक खाई में गिरा तो दूसरे को नहीं मिली पूरी प्राणवायु
अगली रात उसकी दूसरी पत्नी ने उसे ब्रेड में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और इसके बाद घर से 6 तोले सोने के गहने और 2 लाख रुपए की नकदी लेकर चंपत हो गई। शिकायतकर्ता सतनाम सिंह ने बताया कि उनके साथ कुल 10 लाख रुपये की ठगी की गई है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है।
उधर, इस मामले को लेकर जब डीएसपी सुखपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सतनाम सिंह नामक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी कर लूट की शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जांच की जा रही है और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Ultram)