Punjab: चंड़ीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार गुर्गों को पकड़ा है। इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये गुर्गे सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि इन दावों की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
चंडीगढ़ के एसपी ने कहा कि यह तो नहीं कहा जा सकता है कि पंजाबी सिंगर इनके निशाने पर थे, लेकिन कनाडा के लक्की पटियाल गिरोह के एक सदस्य ने इन आरोपियों में से एक को जम्मू-कश्मीर से हथियार लाने के लिए बात की थी। हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: देश में 54 दहशतगर्द और 44 आतंकवादी संगठन बैन, जानें कौन हैं सबसे ज्यादा खूंखार और उनका मकसद
Chandigarh | Four members of Bambiha gang were caught with illegal sophisticated weapons. Can't say Punjab singers are on target but a member of Lucky Patial gang from Canada called one of nabbed accused to get weapons from J&K. All angles are under matter of investigation: SP pic.twitter.com/vTpZRGeiER
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 15, 2023
मनकीरत को मिली थी धमकी
मनकीरत औलख को एक साल पहले गैंगस्टरों से धमकी मिल चुकी है। मनकीरत मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बहबलपुर गांव के रहने वाले हैं। मनकीरत औलख के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा का करीब एक साल पहले गैंगस्टरों ने मर्डर कर दिया था। जांच में सामने आया था कि शॉर्प शूटर को हायर कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
पिछले साल हुई थी मूसेवाला की हत्या
पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर का जिम्मेदारी गोल्डी बरार को बताया गया था। जांच में सामने आया था कि गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला को मारने की प्लानिंग की थी।
यह भी पढ़ें: NIA Raid: जम्मू-कश्मीर और पंजाब के 15 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ना-PAK इरादों का बड़ा खुलासा