Explainer: कभी दुबई में ड्राइवर की नौकरी करने वाला अमृतपाल सिंह अब एनआईए का मोस्ट वांटेड है। खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह 18 मार्च से पुलिस से भागा-भाग फिर रहा है। अब उसकी तलाश में पंजाब पुलिस के अलावा एनआईए भी लगी है।
गृह मंत्रालय भी पल-पल की अपडेट ले रहा है। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, यानी वह देश छोड़कर नहीं भाग सकता है। अब तक की जांच में सामने आया है कि अमृतपाल ने ABC गैंग बना रखी थी। उसका हवाला कनेक्शन भी सामने आया है।
फिलहाल NEWS24 आपको बताइएगा कि अमृतपाल के ABC गैंग का मतलब क्या है? एनआईए को जांच में क्यों शामिल किया गया? उसने आनंदपुर खालसा फौज क्यों बनाई थी? 9 राज्यों में इस मोस्ट वांटेड का कनेक्शन क्या है?
क्या है अमृतपाल का ABC गैंग?
पंजाब पुलिस के हाथ अमृतपाल के एबीसी गैंग और उसका कोड वर्ड हाथ लगा है। जिसे डिकोड कर लिया गया है। अमृतपाल ने अपनी गैंग को एबीसी कैटेगरी में बांट रखा था। ए कैटेगरी में 142 लोग शामिल हैं, जो हमेशा उसके साथ रहते थे।
इसी तरह बी कैटेगरी में 213 लोग शामिल हैं, जो फाइनेंस और संगठन का काम देखते थे। इसी तरह सी कैटेगरी में 103 लोग शामिल हैं, जिन्हें संगठन के अन्य अलग-अलग काम सौंपे गए हैं।
क्या ऐसा ही हुलिया था अमृतपाल का?
अमृतपाल सिंह पंजाब में हमेशा असलहों से लैस समर्थकों से घिरा रहता है। उसने सिर पर पगड़ी, चेहरे पर दाढ़ी और ड्रेस भी एक खालिस सिख जैसा बना रखा है। लेकिन सितंबर 2022 को पंजाब लौटने से पहले वह ऐसा बिलकुल नहीं था।
अमृतपाल दुबई में रहते हुए ड्राइवर की नौकरी करता था। तब उसका हुलिया आज के जैसा बिलकुल नहीं था। सितंबर 2022 में पंजाब लौटा और भिंडरावाला स्टाइल में काम करने लगा। महज 7 महीने में उसने पंजाब में अपनी एक फौज बना ली। वह उपदेशक बन गया। जिसकी आड़ में लोगों को वह भड़का रहा था।
#WATCH | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh was seen escaping in an SUV in Jalandhar on March 18. He is still on the run.
(CCTV visuals) pic.twitter.com/QNHty6PgJP
— ANI (@ANI) March 21, 2023
जांच में एनआईए क्यों शामिल?
पंजाब पुलिस की करीब 50 टीमों के अलावा अब अमृतपाल की तलाश में एनआइए भी शामिल हो गई है। विदेशी फंडिंग और आईएसआई के सबूत मिलने के बाद एनआईए को जांच में शामिल किया गया है। पंजाब पुलिस ने एनआईए से दस्तावेज साझा किए हैं।
एनआईए ने बनाई 458 लोगों की हिट लिस्ट
पंजाब पुलिस के इनपुट पर एनआईए ने 458 लोगों की एक लिस्ट तैयार की है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ये अमृतपाल के बेहद खास बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एनआईए ने जांच का दायरा 9 राज्यों तक फैलाया है।
कहा जा रहा है कि अमृतपाल के सिर्फ पंजाब में ही नहीं देश के 9 राज्यों में समर्थक हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पंजाब पुलिस दबिश दे रही है। आशंका है कि अमृतपाल जालंधर में छिपकर बैठा है। इसलिए सड़क-सड़क और गली-गली फ्लैग मार्च हो रही है।
National Security Act (NSA) has been invoked against Amritpal Singh…A non-bailable warrant has been issued against him on 18th March: Punjab IGP Sukhchain Singh Gill pic.twitter.com/5MKEm5NMSZ
— ANI (@ANI) March 21, 2023
छह फाइनेंसर क्यों एनआईए की रडार पर?
एनआईए ने जालंधर, होशियापुर और नवाशहर में छह फाइनेंसरों को रडार पर लिया है। सूत्रों का कहना है कि 20 अगस्त से अब तक करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किए गए हैं। जालंधर के दो हवाला कारोबारियों को भी चिन्हित किया गया है। इनकी गिरफ्तारी होते ही विदेशी फंडिंग पूरा काला चिट्ठा खुल जाएगा।
अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर जिले में एनआईए जांच शुरु हो चुकी है। ये जिले अमृतपाल के सबसे ज्यादा प्रभाव में बताए जा रहे हैं।
अमृतपाल ने मंगाई थी बुलेटप्रूफ जैकेट?
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के घर से असलहे और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद की हैं। जिस पर आनंदपुर खालसा फौज यानी एकेएफ लिखा था। ये बुलेट प्रूफ जैकेट दिल्ली से मंगाई गई थी। अब गृह मंत्रालय देश में फैले अमृतपाल के नेटवर्क पर एक साथ चोट करने की रणनीति बना चुकी है। अमृतपाल के चाचा समेत पांच लोगों पर एनएसए लगाया गया, उन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है।
Punjab Police releases a few pictures of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh.
"There are several pictures of Amritpal Singh in different attires. We are releasing all of these pictures. I request you display them so that people can help us to arrest him in this case," says… pic.twitter.com/wh7gNb4BUA
— ANI (@ANI) March 21, 2023
अब तक क्या-क्या एक्शन हुआ?
- नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर एसएसबी, बीएसएफ को अलर्ट रखा गया है।
- अब तक अमृतपाल के 145 समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं। पांच लोगों पर एनएसए लगाया गया है।
- पंजाब पुलिस ने जल्लूपुरखेड़ा में उसके घर पहुंचकर पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की है। मां और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई है।
- राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने 7 लोगों से पूछताछ की है। ये सभी चुंडावर के रहने वाले हैं।
- अमृतपाल की तस्वीर जारी की गई है। पुलिस को आशंका है कि वह हुलिया बदलकर भाग सकता है।
- अमृतपाल की बाइक जालंधर से 45 किमी दूर दारापुर इलाके से बरामद की गई है। उसने इस बाइक का इस्तेमाल भागने में किया था।
- अमृतपाल ने 18 मार्च को जिस गुरद्वारे में जाकर छिपा था, उसके ग्रंथी से पूछताछ की जा रही है।
कैसे चर्चा में आया अमृतपाल?
अमृतपाल सिंह पिछले महीने तब लाइमलाइट में आया था जब उसके छह सहयोगियों के खिलाफ एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अजनाला थाने में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि खालिस्तान नेता के सहयोगियों ने शिकायतकर्ता का अपहरण किया था और उसकी पिटाई की थी। पुलिस ने बाद में अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को गिरफ्तार कर लिया।
तूफान की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल ने पुलिस को उसके खिलाफ मामला वापस लेने की चेतावनी जारी की। जल्द ही, उसके सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और धारदार हथियारों से लैस होकर पुलिस परिसर पर धावा बोल दिया। बाद में पकड़े गए लवप्रीत तूफान को छोड़ दिया गया।
सीएम मान बोले- होगी सख्त कार्रवाई
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग हाल ही में विदेशी ताकतों के इशारे पर नफरत भरी स्पीच दे रहे थे। उन लोगों पर कार्रवाई की गई है। सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Punjab: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पर लगा NSA, पुलिस ने कहा- बदल चुका है हुलिया, जारी की 7 फोटो