पंजाब: अबोहर के अजीमगढ़ मोहल्ले में एक संगीन वारदात हुई है, जिसमें कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर जान ले ली। घटना शुक्रवार रात की है, हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
युवक कबूतर पालने का था शौकीन
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सुनील है। उसका सैलून का काम था। साथ ही, वह कबूतर पालने का शौक रखता था इसी वजह से वह शुक्रवार की रात को अपने दो दोस्तों को कबूतर के खुंड्डे दिखाने लाया था। मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, उसकी 3 माह की बच्ची भी है।
20-25 लोगों ने तेजधार हथियारों से किए कई वार
दरअसल, शुक्रवार की रात को उसके दो दोस्तों ने सुनील को उसके घर के बाहर बुलाया था और बातों-बातों में ही उसे उसके घर से थोड़ी दूर ले गए। जहां पहले से ही बाकी हमलावर सुनील का इंतजार कर रहे थे। उसके वहां जाते ही 20-25 लोगों ने तेजधार हथियारों से उस पर कई वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। मोहल्ले में शोर होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल कर एकत्रित हुए लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और परिजन दोनों ही मौके पर पहुंचे। युवक को गंभीर हालत में देख आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद से मोहल्ले में सनसनी का माहौल है।
यह भी पढ़ें-PU स्टूडेंट से मारपीट पर हुई राजनीति; PPCC प्रेसिडेंट राजा वड़िंग ने थपथपाई ‘गुंडों’ की पीठ
कुछ दिन पहले हुआ था युवक का झगड़ा
जांच के दौरान पता चला की हाल में पत्तरेवाला के कुछ युवकों से सुनील का झगड़ा हुआ था। हालांकि, उस वक्त इनके बीच में सुलहा हो गई थी लेकिन हत्या की वजह उसी झगड़े को बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा बताया गया कि सुनील को फोन पर सुबह से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। हद, तो तब हो गई जब उसका मर्डर हो गया है तब भी उसके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि पुलिस ने सुनील का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर कॉल डिटेल निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। अब जल्द ही कत्ल में शामिल सभी आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे, किसी भी को बक्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।