जालंधर: पंजाब पुलिस की जालंधर जिले की ग्रामीण इलाके की टीम ने आज 12 किलो हेरोइन के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसके अगले-पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है, वहीं बड़ी बात यह भी है अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार से हो रही नशा तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में बीते तीन दिन के दौरान पुलिस कुल 21 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है।
शनिवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया ‘X’ के माध्यम से जानकारी दी कि जालंधर जिले के गोराया थाने की पुलिस ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर आज एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है, जो सीमा पार पाकिस्तान में बैठे बड़े नशा तस्करों से मंगवाई गई थी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में फायरिंग; एक की मौत और 2 घायल, 25 से 30 हमलावर थे
डीजीपी यादव ने बताया कि पंजाब में चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत सीमा पार से ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ चल रहे एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान प्रदेश की पुलिस बीते तीन दिन में कुल 21 किलो हेरोइन बरामद की है। आज की 12 किलो की बरामदगी से जालंधर देहात पुलिस इकाई ने 9 किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसका कनेक्शन पाकिस्तानी तस्कर हैदर अली के साथ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तैराक भेजकर 50 KG हेरोइन हासिल करने वाले काली को पंजाब पुलिस ने किया काबू; नशे की अब तक इतनी खेप हुई बरामद
दिलचस्प बात है कि फिरोजपुर जिले के टेंडियां के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स स्मगलर मलकियत उर्फ काली ने पाकिस्तान से हैदर अली के जरिये थोड़ी-बहुत नहीं, बल्कि पूरे 50 किलो हेरोइन मंगवाई थी और इतनी बड़ी इस खेप को रिसीव करने के लिए उसने तीन तैराकों को दरिया के रास्ते पाकिस्तान के इलाके में भेज दिया था। अब ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।