---विज्ञापन---

पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में फायरिंग; एक की मौत और 2 घायल, 25 से 30 हमलावर थे

Bloody clash at Lovely Professional University, फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा के लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट पर लगभग 30 हथियार बंद बदमाशों ने कुल लोगों पर हमला कर दिया। इन सभी बदमाशों के हाथों में पिस्तौल और तेजधार हथियार थे। इस हमले में एक युवक की जान […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 9, 2023 15:33
Share :

Bloody clash at Lovely Professional University, फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा के लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट पर लगभग 30 हथियार बंद बदमाशों ने कुल लोगों पर हमला कर दिया। इन सभी बदमाशों के हाथों में पिस्तौल और तेजधार हथियार थे। इस हमले में एक युवक की जान चली गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप घयाल है।

बदमशों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृकत की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई जो सिंहपुर का रहने वाला था। वहीं हमले में घायल दोनों युवकों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

---विज्ञापन---

हमले में घायल एक ने बताया कि वह अपने भाई, उसके दोस्त और अपने एक दोस्त को पीजी छोड़ने के लिए जा रहा था। वो सभी यूनिवर्सिटी के लॉ-गेट के पास खड़े थे, कि इतने में कई सारी बाइकों पर 25 से 30 लोग सवार होकर आए। उन सभी के हाथों में हथियार थे, आने के साथ ही उन लोगों हमला करना शुरू कर दिया।

घायल ने आगे बताया कि इस हमले में हरप्रीत को गोली लग गई, उसे अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घायल ने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

घायल अर्जुन सिंह राणा ने कहा कि जिन लोगों ने उनमे से कुछ लोगों को वो पहचानता है, जिनमें से हमलावर की पुलिस वालों से अच्छी पहचान है। अक्सर उसे पुलिस वालों के साथ घूमते देखा है। अर्जुन सिंह आरोप है कि हमले के बाद रात को भी वो आरोपी पुलिस वाले की गाड़ी में ही सवार होकर गया था।

वहीं इस पूरे मामले में फगवाड़ा के थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहना है कि हमले मारा गया युवक लॉ गेट के पास जूस बेचता था, कुछ दिनों पहले उसकी कुछ लोगों से लड़ाई हो गई। रात को दोनों लॉ गेट के पास समझौत करने के लिए आए थे। लेकिन मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस लड़ाई में हरप्रीत की मौत हो गई अर्जुन राणा और हरप्रीत घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 160, 147 और 149 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 09, 2023 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें