Crime News: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में धांधली करके दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरोह का सरगनाह दिल्ली एम्स में एमबीबीएस की दूसरी साल का छात्र है। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
दो आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगनाह, दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दूसरे साल का छात्र नरेश बिश्रोई है। पुलिस ने बताया, बिश्रोई पर आरोप है कि उसने अपने कई साथी छात्रों को पैसों का लालच देकर अपने गिरोह में शामिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने देशभर में नीट में बैठने वाले परीक्षार्थियों के स्थान पर अपने बैठने की जुगाड़ की।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
बताया गया है कि पुलिस ने अब तक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नरेश बिश्रोई, संजू यादव, महावीर और जितेंद्र शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि नरेश बिश्रोई और संजू यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह से एम्स दिल्ली के छात्र महावीर और जितेंद्र को भी नागपुर में गिरफ्तार किया गया था।
पूरे रैकेट को खोजने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान नरेश बिश्रोई ने खुलासा किया कि परीक्षा देने के एवज में उसने प्रति छात्र 7 लाख रुपये लिए थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस रैकेट में कोई और छात्र भी शामिल है?