Congress Leader Baljinder Singh Balli Shot Dead, मोगा: पंजाब के मोगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार रात को जिले के डाला गांव के स्थानीय कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता बल्ली के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की ये सारी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पंजाब पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
बता दें कि, बलजिंदर सिंह बल्ली अजीतवाल में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष थे।
कांग्रेस नेता पर फायरिंग, वारदात CCTV में कैद
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को बलजिंदर सिंह बल्ली अपने घर पर बाल कटवा रहे थे। उसी दौरान उनके पास एक फोन आया। जिसके बाद वो घर से निकले, तभी घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार हमलावर ने उन पर गोलियों के फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। ये सारी वारदात CCTV में कैद हो गई। इस हमले में कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घयाल हो गए। इसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: तुम मेरे पति का पीछा छोड़ दो, नहीं तो…कहते ही भजन गायिका पर की थप्पड़-मुक्कों की बारिश
खालिस्तानी आतंकी का फेसबुक पोस्ट
इस घटना के कुछ घंटों बाद फेसबुक पर खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला ने एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। मालूम हो कि मौजूदा समय में अर्श डाला कनाडा में बैठा हुआ है। अपनी पोस्ट में डाला ने बलजिंदर सिंह बल्ली पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता बल्ली ने उसका भविष्य बर्बाद कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर किया। डाला ने आगे कहा कि बल्ली ने ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में भेजा था, और इसी बात की वजह से उसने बल्ली से ये बदला लिया है।
कौन हैं खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला
बता दें कि अर्श डाला खालिस्तानी आतंकवादी है। जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ से वॉटेंड है। डाला पिछले 3-4 साल से कनाडा रह रहा हैं, और वहीं काम कर रहा है। इसके अलावा पंजाब में हुई कई आतंकवादी हत्याओं के मामले में वो शामिल है।