---विज्ञापन---

मान सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बच्चों की बल्ले-बल्ले, School-College रहेंगे बंद

School Holidays: अगस्त के महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं, अब दो और छुट्टियां लोगों को मिल जाएंगी। पहले 15 अगस्त पर लोगों को लॉन्ग विकेंड से राहत मिली। वहीं, अब जन्माष्टमी पर भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 22, 2024 17:22
Share :
holiday news
holiday news

School Holidays: अगस्त जाते-जाते छात्रों को लगातार तीन दिन की छुट्टियों का तोहफा देकर जा रहा है। छात्रों को बस कल भर क्लास करना है। इसके बाद किसी स्कूल में तीन दिन की छुट्टी रहेगी तो कहीं दो दिन की रहेगी। छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी राहत मिलने वाली है। अगर माता-पिता दोनों में से कोई भी वर्किंग है तो इस छुट्टी का फायदा उन्हें भी मिलेगा, क्योंकि सिर्फ स्कूल, कॉलेज ही नहीं बल्कि सरकारी ऑफिस में यह छुट्टी रहने वाली है। पंजाब सरकार ने सोमवार यानी 26 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है। 25 अगस्त को रविवार होने के कारण सभी जगह छुट्टी है, जिसके चलते 25-26 अगस्त को पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे।

आपको बता दें, पंजाब सरकार ने 26 अगस्त को अवकाश की घोषणा की है। कई स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों में शनिवार को छुट्टी भी रहती है। ऐसे में वे लोग शनिवार, रविवार और सोमवार तक तीन छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। पंजाब में जन्‍माष्‍टमी के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। पंजाब में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्यौहार का काफी महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मान के निर्देश पर पंजाब में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान, मुख्य सचिव ने बताया प्रोजेक्ट के बारे में

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Aug 22, 2024 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें